School Holidays: अगस्‍त में कब-कब बंद रहेंगे स्‍कूल, बच्‍चों को मिलेंगी कितने दिन की छुट्टियां

School Holidays: अगस्‍त में कब-कब बंद रहेंगे स्‍कूल, बच्‍चों को मिलेंगी कितने दिन की छुट्टियां


Last Updated:

August 2025 School Holidays: ये महीना स्‍कूली बच्‍चों के लिए छुट्टियों का महीना बनने वाला है. इस महीने स्कूलों में छुट्टियों की बहार आने वाली है. आइए जानते हैं कि इस महीने स्कूल कब-कब बंद रहेंगे?

Raksha bandhan, August 2025, School Holidays list: अगस्‍त महीने में स्‍कूल कई दिन बंद रहेंगे.

हाइलाइट्स

  • रक्षा बंधन, गणेश चतुर्थी पर स्‍कूल बंद.
  • अगस्‍त में कई दिन बंद रहेंगे स्‍कूल.
  • अगस्‍त महीने में छुट्टियों की भरमार.

August 2025 School Holidays: अगस्‍त के महीने में स्‍कूली बच्‍चों को कई सारी छुट्टियां मिलने वाली हैं. इस महीने स्कूलों में छुट्टियों की बहार है जिसमें स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन, जन्माष्टमी जैसे बड़े त्योहार और कुछ खास मौके शामिल हैं. तो अगर आप भी अपने बच्चों की छुट्टी की प्लानिंग कर रहे हैं या फिर खुद पढ़ाई से थोड़ा ब्रेक लेना चाहते हैं तो ये लिस्ट आपके काम की है. 

School Holidays In August: अगस्त का खास महीना

यह महीना स्‍कूली बच्‍चों के लिए मजेदार होने वाला है. एक तरफ स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व हैं, तो दूसरी तरफ रक्षा बंधन, जन्माष्टमी और ओणम जैसे त्योहार है. इन सभी मौकों पर स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी. ऐसे में आप अपने बच्चे को घुमाने ले जा सकते हैं, परिवार के साथ समय बिता सकते हैं या फिर एग्जाम की तैयारी के लिए थोड़ा रिलैक्स कर सकते हैं.

Rakshabandhan Date: रक्षा बंधन (9 अगस्त-शनिवार)

9 अगस्त को रक्षा बंधन है, जो भाई-बहन के प्यार का खास त्योहार है. खासकर उत्तर भारत, दिल्ली, यूपी, राजस्थान और हरियाणा में इस दिन स्कूल बंद रहते हैं. बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का वादा करते हैं तो इस दिन बच्चों को स्‍कूल तो नहीं ही जाना होगा साथ ही घर पर मिठाई और गिफ्ट्स भी मिलेंगे.

Purnima: झूलन पूर्णिमा (13 से 17 अगस्त)

झूलन पूर्णिमा का उत्सव पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वी भारत में धूमधाम से मनाया जाता है. ये राधा-कृष्ण के झूले से जुड़ा त्योहार है जो कई दिनों तक चलता है. इस दौरान इन राज्यों के कुछ स्कूलों में छुट्टी हो सकती है तो बंगाल और ओड़िया परिवारों के बच्चे इस मौके को एंजॉय कर सकते हैं.

Republic Day 15 August: स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त – शुक्रवार)

15 अगस्त को पूरा देश आजादी का जश्न मनाता है. स्कूलों में सुबह ध्वजारोहण, सांस्कृतिक प्रोग्राम और नाटक होंगे. इसके बाद बच्चों को छुट्टी मिल जाएगी. ये दिन हर स्कूल में खास माहौल लेकर आएगा, जहां बच्चे देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आएंगे.

Krishna Janmastami kab hai: जन्माष्टमी (16 अगस्त – शनिवार)

16 अगस्त को जन्माष्टमी है, जो भगवान कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है. यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में इस दिन स्कूल बंद रहते हैं. बच्चे घरों में मटकी फोड़ और पूजा-पाठ में हिस्सा ले सकते हैं. कई स्कूल इसके आस-पास के दिन भी छुट्टी दे सकते हैं.

Onam Kab hai: ओणम (26 से 28 अगस्त)

ओणम, केरल का फेमस त्योहार है जिसे 26 से 28 अगस्त तक मनाया जाएगा. जिसमें फसल की खुशी मनाई जाती है. रंगोली (पूकलम), डांस और स्वादिष्ट खाने का जा लिया जाता है. खासकर थिरुवोनम के दिन स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे तो केरल के बच्चे इस त्योहार का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं.

Ganesh Chaturvedi Kab hai: गणेश चतुर्थी (27 अगस्तबुधवार)

27 अगस्त को गणेश चतुर्थी है जो महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और तेलंगाना में धूमधाम से मनाई जाती है. लोग गणेश जी की मूर्तियां स्थापित करते हैं और पूजा करते हैं. कई राज्यों में स्कूल बंद रहते हैं ताकि बच्चे परिवार और समाज के आयोजनों में शामिल हो सकें.

तो अगस्त में इतनी छुट्टियां हैं कि आप अपने बच्चे के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं या फिर पढ़ाई में ब्रेक लेकर रिफ्रेश हो सकते हैं. बस इन तारीखों को नोट कर लें और मस्ती के साथ वक्त बिताएं. स्कूलों में छुट्टियों का ये मौसम बच्चों के लिए यादगार बन सकता है.

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें

homecareer

अगस्‍त में कब-कब बंद रहेंगे स्‍कूल, बच्‍चों को मिलेंगी कितने दिन की छुट्टियां



Source link