रायसेन में स्कूल शिक्षा विभाग की सहायक संचालक मोनिका पटेल ने शनिवार को गैरतगंज ब्लॉक के कई सरकारी स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इनमें शासकीय हाई स्कूल सौदलपुर, रजपुरा, हिनोतिया महलपुर और पड़रिया गंज शामिल हैं।
.
निरीक्षण के दौरान सभी नियमित शिक्षक उपस्थित पाए गए। हालांकि, अतिथि शिक्षकों के कामों में लापरवाही मिली। इस पर सहायक संचालक ने उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।
स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम थी। पटेल ने शिक्षकों को शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि सभी विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया जा चुका है। साथ ही प्रवेश प्रक्रिया और पात्र विद्यार्थियों के लिए साइकिल के लिए मैपिंग का काम भी किया जा रहा है।
करियर मार्गदर्शन भी किया सहायक संचालक ने विद्यार्थियों से संवाद किया और उन्हें कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने जुलाई महीने में शिक्षकों द्वारा किए गए अध्यापन कार्य का भी निरीक्षण किया। इस संबंध में विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे और अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की सराहना की।
पटेल ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए करियर मार्गदर्शन भी प्रदान किया। उन्होंने विद्यालय में साफ-सफाई और शौचालयों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। साथ ही, स्कूल समय पर खुलने और बंद होने तथा शिक्षकों के नियमित रूप से विद्यालय आने के निर्देश भी दिए। लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई।