मुरैना में बाढ़ की स्थिति के बावजूद रेत माफिया सक्रिय हैं। पहाड़गढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध रेत परिवहन करते हुए एक ट्रेक्टर ट्रॉली को पकड़ा है। पुलिस ने ट्रेक्टर चालक को भी गिरफ्तार किया है।
.
लगातार अवैध रेत परिवहन की शिकायतें मिलने के बाद पहाड़गढ़ थाना पुलिस इलाके में सर्चिंग कर रही थी। सगोरिया नगर के पास पुलिस को एक नीला स्वराज ट्रेक्टर ट्रॉली अवैध रेत परिवहन करते हुए दिखाई दिया।
जब पुलिस टीम ट्रैक्टर ट्रॉली के नजदीक पहुंची तो आरोपी चालक ट्रैक्टर भगाकर ले जाने लगा। पुलिस ने पीछा करके ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया। पकड़े गए ट्रैक्टर चालक से जब रेत और ट्रैक्टर के दस्तावेज मांगे गए तो वह कुछ भी उपलब्ध नहीं करा सका। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वन विभाग को भी सूचित कर दिया है।
अब चंबल से अवैध रेत निकालने के इस प्रकरण में ट्रैक्टर की राजसात की कार्रवाई की जा सकती है। जिले में नदियों के उफान के कारण आम लोग परेशान हैं, लेकिन रेत माफिया अभी भी अपनी गतिविधियां जारी रखे हुए हैं।