नर्मदापुरम से चोरी की भैंस, बेचने ले गया भोपाल: वापस आते समय पुलिस को देख भागा आरोपी; मालिक को सौंपी भैंस – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम से चोरी की भैंस, बेचने ले गया भोपाल:  वापस आते समय पुलिस को देख भागा आरोपी; मालिक को सौंपी भैंस – narmadapuram (hoshangabad) News



चोरी हुई भैंस को पुलिस ने बरामद किया।

नर्मदापुरम जिले के शोभापुर गांव में चौथमल सेठ के बगीचे में बनी टपरिया में बंधी एक भैंस चोरी हो गई। आरोपी राधेश्याम पूर्विया ने रात के समय भैंस को निकालकर पिकअप गाड़ी में रखा और उसे बेचने के इरादे से भोपाल ले गया। मामला 29 जुलाई का है।

.

भोपाल में भैंस को बेचने की कोशिश की गई, लेकिन जब भैंस की चोरी का राज खुला, तो आरोपी बेच नहीं सका। इसके बाद वह पिकअप में भैंस को लेकर वापस शोभापुर लौटने लगा। रास्ते में सोहागपुर में पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए नाकेबंदी की थी।

पुलिस को देख पिकअप से कूदकर भागा आरोपी जैसे ही आरोपी राधेश्याम पूर्विया की नजर सोहागपुर में खड़े पुलिसकर्मियों पर पड़ी, वह अचानक पिकअप गाड़ी से कूदकर भाग गया। पुलिस ने पिकअप और भैंस को जब्त कर लिया है। भैंस को उसके मालिक रामजी पूर्विया को सौंप दिया गया।

सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ से हुआ खुलासा पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश चौहान ने बताया कि रामजी पूर्विया की शिकायत के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें राधेश्याम पूर्विया को अकेले टपरिया की ओर जाते देखा गया। बाद में एक पिकअप गाड़ी भी नजर आई। पूछताछ में पिकअप मालिक ने बताया कि राधेश्याम ने भैंस को भोपाल बेचने के लिए गाड़ी किराए पर ली थी।

पुलिस ने राधेश्याम पूर्विया के खिलाफ भैंस चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Source link