Last Updated:
Janmashtami 2025: भगवान श्रीकृष्ण को मोर पंख बहुत प्रिय है. शायद ही आपने कान्हा की कोई बिना मोर पंख के तस्वीर देखी होगी. जन्माष्टमी से पहले एक मोर पंख घर के पूजा स्थल पर जरूर रख लें. इससे घर में हमेशा धन-धान्य …और पढ़ें
उन्होंने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 15 अगस्त को रात 11 बजकर 49 मिनट के लगभग प्रारंभ होगी और 16 अगस्त को रात 09 बजकर 34 मिनट पर समाप्त होगी. इस बार गृहस्थों की जन्माष्टमी 15 अगस्त और वैष्णव की जन्माष्टमी 16 अगस्त को मनाई जाएगी. जन्माष्टमी से पहले आपको क्या अपने घर लाना है, जान लीजिए:
बांसुरी- भगवान श्रीकृष्ण को बांसुरी अति प्रिय है. अगर घर में जन्माष्टमी से पहले बांसुरी लाकर रख देते हैं, तो घर में कभी भी पारिवारिक कलह नहीं होगी.
कामधेनु- जन्माष्टमी के दिन या उससे पहले गाय और बछड़े की मूर्ति अवश्य खरीद लें. इसे कामधेनु गाय का प्रतीक माना जाता है. यह समुद्र मंथन के दौरान निकले 14 रत्नों में से एक है. इस मूर्ति को खरीदकर अगर आप अपने पूजा स्थल पर रख लेते हैं, तो घर में संतान सुख की प्राप्ति होगी. वहीं मानसिक और शारीरिक तनाव से मुक्ति मिलेगी.
माखन और मिश्री- माखन और मिश्री के बिना तो जन्माष्टमी की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. भगवान श्रीकृष्ण को मक्खन-मिश्री काफी पसंद है. जन्माष्टमी से पहले इसे घर में ले आएं और जन्मोत्सव पर कान्हा को भोग लगाएं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.