बिना मैच खेले कुलदीप यादव और अभिमन्यु ईश्वरन के बैंक में आई कितनी रकम

बिना मैच खेले कुलदीप यादव और अभिमन्यु ईश्वरन के बैंक में आई कितनी रकम


Last Updated:

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में कुलदीप यादव और अभिमन्यु ईश्वरन ने एक भी मैच नहीं खेला फिर भी उनकी कमाई करोड़ों में हुई, बीसीसीआई टेस्ट टीम में सेलेक्ट खिलाड़ियों को 15 लाख मैच देती है और अ…और पढ़ें

बिना कोई मैच खेले कुलदीप, अर्शदीप और ईश्वरन ने कमाए इंग्लैंड दौरे से करोड़ों रुपए
ओवल. ओवल में टीम इंडिया मैच जीतने और सीरीज बराबर करने के लिए जूझ रही है वहीं टीम को दो खिलाड़ी मैच के साथ साथ अपने बैंक बैलेंस पर भी नजर बनाकर रखेंगे क्योंकि दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के पांच शहरों में टीम के साथ साथ गए पर एक भी जगह उनको मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला और ऐसा लग रहा था कि दोनों खिलाड़ी पेड हॉलीडे पर इंग्लैंड आए है. बात कर रहे है कुलदीप यादव और अभिमन्यु ईश्वरन की.

कुलदीप यादव और अभिमन्यु ईश्वरन दोनों कई सालों से टेस्ट टीम के साथ ट्रैवल तो कर रहे है पर उनको प्लेइंग ऐलेवन में खेलने का मौका नहीं मिल रहा पर एक अच्छी बात ये है कि दोनों के बैंक बैलेंस में हर टेस्ट के बाद मोटा इजाफा हो रहा है. यानि बिना मैच खेले लाखों रुपए दोनों के बैंक खाते में पहुंच रहे है. भारतीय क्रिकेट टीम आमतौर पर साल में 10 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल लेती है. पिछले साल की बात करें तो टीम इंडिया ने कुल 15 टेस्ट मैच खेले थे, वहीं साल 2025 में अब तक भारत ने 6 टेस्ट मैच खेले हैं.

इंग्लैंड दौरे से कुलदीप-ईश्वरन की कमाई 

हर सीजन में भारत के लिए 50-75 प्रतिशत टेस्ट मैचों की प्लेइंग 11 में खेलने वाले खिलाड़ियों को 15 लाख मैच फीस के साथ प्रति मैच 30 लाख रुपये अलग से दिए जाते हैं. वहीं जो खिलाड़ी इतने ही प्रतिशत मैचों में स्क्वाड का हिस्सा तो रहता है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलता तो उसे हर एक मैच के लिए अलग से 15 लाख रुपये मिलते हैं. यानि कुलदीप और ईश्वरन को इंग्लैंड दौरे पर बिना खेले लगभग 1करोड़ रुपए मिले.  साल 2024 में BCCI ने ‘टेस्ट क्रिकेट इन्सेंटिव स्कीम’ लॉन्च की थी, जिसके जरिए भारत में टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया था. इस स्कीम के तहत टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी एक साल में मोटी कमाई कर सकते हैं. एक टेस्ट मैच खेलने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को 15 लाख रुपये की मैच फीस मिलती है, लेकिन ‘टेस्ट क्रिकेट इन्सेंटिव स्कीम’ के तहत वो मैच फीस के अलावा ज्यादा पैसा कमा सकते हैं.

प्लेइंग XI में रहने के फायदे बेशुमार 

टीम इंडिया का कप्तान हो या टीम में रेगुलर खेलने वाले खिलाड़ी सभी इस इंग्लैंड दौरे के बाद जब अपना बैंक चेक करेंगे तो उनके होश उड़ सकते है.   बीसीसीआई द्वारा साल 2024 में लागू की गई ‘टेस्ट क्रिकेट इन्सेंटिव स्कीम’ के तहत जो खिलाड़ी एक सीजन में खेले गए 75 प्रतिशत या उससे ज्यादा मैचों की प्लेइंग इलेवन में खेलता है, उसे मैच फीस के अलावा प्रति मैच 45 लाख रुपये अलग से दिए जाते हैं. वहीं 75 प्रतिशत मैचों में स्क्वाड में रहकर प्लेइंग इलेवन में न चुने जाने वाले प्लेयर को मैच फीस से अलग प्रति मैच 22.5 लाख रुपये दिए जाते हैं. यानि शुभमन, केएल राहुल सिराज, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी हर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद करोड़ो रुपए अपने बैंक में बढ़ते देख सकते है उनमें से एक ये इंग्लैंड दौरा भी होने वाला हैं.

homecricket

बिना मैच खेले कुलदीप यादव और अभिमन्यु ईश्वरन के बैंक में आई कितनी रकम



Source link