Last Updated:
Test Cricket Records: क्रिकेट का सबसे पुराना फॉर्मेट टेस्ट है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा एक पारी में 5 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है. इस लिस्ट में टॉप 5 में भारत के दो गेंदबाज शामिल हैं. दोनों स्पिनर हैं. एक लेग स्पिनर है तो दूसरा ऑफ स्पिनर है.
मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक 5 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने 133 टेस्ट मैचों में 67 बार एक पारी में पांच विकेट चटकाए हैं. मुरलीधरन के इस रिकॉर्ड को कोई भी नहीं तोड़ पाया है. उनकी बेस्ट गेंदबाजी 51 रन देकर 9 विकेट चटकाए हैं.

मुरलीधरन ने 1992 से 2010 तक टेस्ट क्रिकेट खेला. उनके नाम सर्वाधिक 800 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड दर्ज है. मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर में 44039 गेंदें फेंकी. उन्होंने 7339.5 ओवर टेस्ट में डाले. जिसमें से 1794 ओवर मेडन रहा. जिसमें उन्होंने एक भी रन नहीं दिए. दाएं हाथ के स्पिनर मुरलीधरन ने एक टेस्ट में 22 बार 10 विकेट चटकाए हैं. कलाई के इस जादूगर ने 22.71 की औसत से और 2.47 की इकोनोमी से टेस्ट में गेंदबाज की.

आर अश्विन ने टेस्ट मैच की एक पारी में 37 विकेट लिए हैं. उन्होंने 2011 में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. अश्विन टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

भारत के दिग्गज स्पिनर अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 4541.0 ओवर फेंके. इस दौरान उन्होंने 907 ओवर मेडन डाले. उन्होंने 106 टेस्ट की 200 पारियों में 537 विकेट लिए हैं. अश्विन की टेस्ट करियर में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 59 रन देकर 7 विकेट है. उन्होंने पारी में आठ बार 10 विकेट चटकाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर में कुल 37 बार एक पारी में 5 विकेट लिए. शेन वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों की 273 पारियों में कुल 708 विकेट लिए. वॉर्न की बेस्ट गेंदबाजी 71 रन देकर 8 विकेट रहा. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर में एक टेस्ट में 10 बार दस विकेट लिए.

रिचर्ड हेडली ने 86 टेस्ट मैचों में 36 बार एक टेस्ट की पारी में 5 विकेट लिए हैं. न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज ने अपने टेस्ट करियर में कुल 431 विकेट लिए हैं. हेडली की टेस्ट में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 52 रन देकर 9 विकेट है. उन्होंने 9 बार टेस्ट में 10 विकेट लिए हैं.

अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 35 बार पांच या इससे अधिक विकेट लिए हैं. कुंबले भारत के मैच विनर गेंदबाज रहे हैं. टेस्ट में कुंबले के नाम एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उन्होंने ये कारनामा पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में किया था.

अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 35 बार पांच या इससे अधिक विकेट लिए हैं. कुंबले भारत के मैच विनर गेंदबाज रहे हैं. टेस्ट में कुंबले के नाम एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उन्होंने ये कारनामा पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में किया था.