युवक फोन कर मिलने बुलाया फिर बेल्ट-डंडों से पिटा: जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए, भाई की सूचना पर पुलिस ने छुड़ाया; जिला अस्पताल रेफर – Chhindwara News

युवक फोन कर मिलने बुलाया फिर बेल्ट-डंडों से पिटा:  जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए, भाई की सूचना पर पुलिस ने छुड़ाया; जिला अस्पताल रेफर – Chhindwara News


छिंदवाड़ा में शुक्रवार देर शाम कुछ लोगों ने एक युवक पर हमला कर उसका अपहरण कर लिया। आरोपियों ने युवक को बेल्ट और डंडों से बुरी तरह पीटा और फिर जबरन अपनी गाड़ी में डालकर इमलीखेड़ा बाईपास की ओर ले गए। युवक के भाई ने स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी, इसके

.

फोन कर मिलने बुलाया, बेल्ट-डंडों से पिटा

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम को नगर के किरण उइके (21) को कुछ युवकों ने फोन कर द करण होटल के पास मिलने बुलाया। इसके बाद मौके पर पहुंचने पर उसे करीब 12 युवकों ने घेर लिया और बेल्ट और डंडों से बुरी तरह पीटा और फिर जबरन अपनी गाड़ी में डालकर इमलीखेड़ा बाईपास की ओर ले गए।

अगवा करने वाले युवक कैमरा देख भागे।

घटना के समय पास के एक कैफे में मौजूद स्थानीय निवासी सौरभ गुप्ता को पीड़ित के भाई ने घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने तत्काल कोतवाली थाने में सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

इसके बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपहृत युवक को केंद्रीय स्कूल के पास स्थित झाड़ियों से बरामद किया। पुलिस की कार्रवाई के दौरान कुछ हमलावर फरार हो गए, जबकि दो घायलों युवकों समेत पांच लोगों को मौके से पकड़ा।

कोतवाली निरीक्षक पूछताछ करते हुए

कोतवाली निरीक्षक पूछताछ करते हुए

सिर पर आई गंभीर चोट, आज होगी पूछताछ

कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि मारपीट में किरण उइके (21) सहित एक अन्य युवक को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। पूछताछ में पीड़ित ने बताया कि पुराने विवाद के चलते आरोपियों ने उसे फोन कर बुलाया था और फिर उस पर हमला कर दिया। गंभीर चोटों के कारण पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार जल्द ही सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ित से आगे की पूछताछ की जाएगी जिससे मामले की और जानकारी सामने आ सकेगी।

युवक आप बीती बताते हुए

युवक आप बीती बताते हुए



Source link