रायसेन के सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को कक्षा 6 से 8 के लिए इन्वेस्टिचर समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में स्कूल के मेधावी पूर्व छात्र शांतनु भारद्वाज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
.
शांतनु ने 2018 में कक्षा 12वीं में 95 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में टॉप किया था। अपने कठिन परिश्रम और समर्पण के बल पर उन्होंने UPSC परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक 116 प्राप्त की। वर्तमान में वे सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर नियुक्त हैं।
अपने संबोधन में शांतनु ने विद्यार्थियों को अनुशासन, निष्ठा और आत्मविश्वास के महत्व को समझाया। उन्होंने श्रीमद् भगवद गीता के श्लोकों और रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की कविताओं के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए। इससे छात्रों में जोश और प्रेरणा का संचार हुआ।
उनके भाषण का सबसे प्रभावशाली अंश था, “मैं अधिकारी बनने के बाद मिलने वाली सुविधाओं के पीछे नहीं भागा। मैं वह शक्ति चाहता था जिससे मैं दूसरों को सशक्त बना सकूं।” यह बात सभी के हृदय को छू गई।
विद्यार्थियों के लिए एक ओरिएंटेशन सेशन भी हुआ समारोह के बाद उन्होंने कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए एक ओरिएंटेशन सेशन भी लिया। इसमें उन्होंने छात्रों के अनेक प्रश्नों के उत्तर संतुलित और सरल भाषा में दिए। छात्रों ने उनके संघर्ष, UPSC की तैयारी और असिस्टेंट कमांडेंट के पद से जुड़ी जिम्मेदारियों के बारे में गहरी रुचि दिखाई।
प्राचार्या सिस्टर हेलेन ने शांतनु को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सभी छात्र मेहनत करें तो वे भी सफल होंगे। उनकी सफलता से स्कूल और रायसेन का नाम रोशन होगा। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक संदेश तोमर सहित सभी सिस्टर्स और शिक्षक उपस्थित रहे।