उमरिया के रहवासी क्षेत्र में पहुंचे जंगली हाथी: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मझौली गांव में आवाजाही; वन विभाग की टीम निगरानी में जुटी – Umaria News

उमरिया के रहवासी क्षेत्र में पहुंचे जंगली हाथी:  बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मझौली गांव में आवाजाही; वन विभाग की टीम निगरानी में जुटी – Umaria News


गांव के करीब पहुंचा जंगली हाथी।

उमरिया। बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली हाथियों के ठिकाना बनाने से मानव और वन्य प्राणी संघर्ष रोकना प्रबंधन के लिए चुनौती बन गया है। टाइगर रिजर्व क्षेत्र से हाथी अक्सर जंगलों से गांवों की ओर आ जाते हैं।

.

वे घरों के नजदीक भी पहुंच जाते हैं, जिससे ग्रामीण दहशत में रहते हैं। शनिवार की रात टाइगर रिजर्व के मझौली गांव में एक घर के पीछे जंगली हाथी पहुंच गया। इससे ग्रामीण भयभीत हो गए। उन्होंने शोर मचाकर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही टाइगर रिजर्व की टीम वाहनों के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने हाथी को वापस जंगल की ओर भेजा।

टार्च की रोशनी में हाथी।

वन विभाग की टीम मुस्तैद

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक भूरा गायकवाड़ ने बताया कि पतौर और मझौली गांव में हाथियों की आवाजाही की सूचना मिली थी। इसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों को वहां भेजा गया। टीम लगातार निगरानी में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि हाथी रात के समय गांव की तरफ आ जाते हैं। वन विभाग की टीम स्थिति पर नजर रख रही है।



Source link