टीकमगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान एक बार फिर जोरदार बारिश हुई। शनिवार शाम 4 बजे से तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। यह करीब 2 घंटे तक जारी रहा। तेज बारिश के कारण कई कॉलोनियों की सड़कों पर पानी भर गया।
.
24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा टीकमगढ़ तहसील में 67 मिली मीटर यानी ढाई इंच बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने रविवार को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिले में अब तक 43.9 इंच औसत बारिश हो चुकी है। पिछले साल आज ही के दिन तक 19.4 इंच बारिश हुई थी।
जिले की पांच तहसीलों में 40 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। तीन तहसीलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। सबसे कम बारिश बड़गांव धसान तहसील में 29 इंच और सबसे ज्यादा पलेरा तहसील में 61.5 इंच बारिश दर्ज की गई है।
24 घंटों के दौरान बारिश
भू अभिलेख कार्यालय के अनुसार बीते 24 घंटे में टीकमगढ़ तहसील में ढाई इंच बारिश हुई। बल्देवगढ़ में करीब 1 इंच और खरगापुर में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। बड़ागांव, जतारा, मोहनगढ़, लिधौरा और पलेरा तहसील में बारिश नहीं हुई।
बारिश के नगर की सड़कों पर भरा पानी।
जिले की तहसीलों में अब तक बरसा पानी
15 जून से 2 अगस्त तक की बारिश के आंकड़े बताते हैं कि जिले में सबसे ज्यादा पलेरा तहसील में 61.5 इंच बारिश हुई। टीकमगढ़ तहसील में 55.5 इंच, बड़ागांव धसान में 29 इंच, बल्देवगढ़ में 42 इंच, खरगापुर में 43 इंच, जतारा में 38 इंच, मोहनगढ़ में 50 इंच और लिधौरा में 38 इंच बारिश हो चुकी है।
बान सुजारा बांध का एक गेट खोला
बांध परियोजना के एसडीओ आरएस शेजवार ने बताया कि वर्तमान पानी का लेवल 313.95 मीटर है जबकि पूर्ण भराव लेवल 316.50 मीटर है। वर्तमान भराव का प्रतिशत 60.637 है। शनिवार रात बान सुजारा बांध का एक गेट खोला गया है।
वर्तमान भराव क्षमता 167.381 मिलियन घन मीटर है जबकि पूर्ण भराव क्षमता 276.04 मिलियन घन मीटर है। पिछले वर्ष की भराव क्षमता 168.91 मिलियन घन मीटर थी। नदी से पानी की आवक लगभग 85 घन मीटर प्रति सेकंड है। एक गेट 0.50 मीटर खुला है और गेटों से 60 घन मीटर प्रति सेकंड पानी छोड़ा जा रहा है।