Last Updated:
Captain Shubman Gill on Akasdeep fifty : आकाशदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में नाइट वॉचमैन के तौर पर आकर फिफ्टी ठोकी. कप्तान शुभमन गिल औऱ केएल राहुल इससे बेहद खुश नजर आए.
ओवल टेस्ट में आकाशदीप दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बैटर रहे. उन्होंने इस पारी के दौरान ओपनर यशस्वी जायसवाल के साथ 107 रन की साझेदारी निभाई. जिसने तीसरे दिन के पहले सेशन को पूरी तरह से खेला. इस मजबूत नींव की बदौलत भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 396 रन बनाए और मेजबानों के लिए 374 रन का बड़ा लक्ष्य रखा.
आकाशदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में ठोकी फिफ्टी
गिल ने दिन के खेल के बाद बीसीसीआई को एक इंटरव्यू में बताया, उन्होंने कहा, “काफी समय से बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच यह मजाक चल रहा है. बल्लेबाज हमेशा निचले क्रम के बल्लेबाजों से कहते रहते हैं, करो यार थोड़ा योगदान. मुझे लगता है, इस मैच में उन्होंने पूरी कमी पूरी कर दी. हमने उनसे सिर्फ एक बात कही थी कि जो भी गेंद तुम्हारे रडार में हो, रन बनाने की कोशिश करो. ये 66 रन किसी सेंचुरी से कम नहीं हैं.”
When #TeamIndia was in awe of Akash Deep – the batter 🙌 🙌