मऊगंज में पिता की मौत, बेटा घायल: शाहपुर में दो बाइकों की भिड़ंत, टक्कर मारने वाला मौके से भागा – Mauganj News

मऊगंज में पिता की मौत, बेटा घायल:  शाहपुर में दो बाइकों की भिड़ंत, टक्कर मारने वाला मौके से भागा – Mauganj News



मऊगंज में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में पिता की मौत हो गई। वहीं उनका बेटा गंभीर रूप से घायल है। हादसा शाहपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 135 पर रविवार शाम चौहना गांव के पास हुआ है।

.

घटना में मृतक का नाम खटखरी निवासी राम कैलाश द्विवेदी (62) है। वह अपने बेटे विजेंद्र द्विवेदी के साथ मऊगंज से किसी काम से लौट रहा था। चौहना गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में बाप-बेटे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया।

विजेंद्र द्विवेदी की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर किया गया है। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला बाइक सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।



Source link