Last Updated:
Bihar Rajgir Cricket Stadium: बिहार में पहला अत्याधुनिक सुविधाओं और 40 हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण अब अपने अंतिम चरणों में है. मैदान और स्टेडियम का ढांचा बनकर तैयार हो गया है.
पटना: बिहार में पहला अत्याधुनिक सुविधाओं और 40 हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण अब अपने अंतिम चरणों में है. मैदान और स्टेडियम का ढांचा बनकर तैयार हो गया. फिनिशिंग का काम जारी है. पिछले दिनों ही कैबिनेट की बैठक में राजगीर स्थित खेल अकादमी के लिए 1131 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि स्वीकृत की गई है. इस राशि का खर्च क्रिकेट स्टेडियम के लिए भी किया जायेगा.

इस स्टेडियम का निर्माण इस महीने तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. सितंबर महीने में उद्घाटन प्रस्तावित है. इस स्टेडियम का निर्माण बीसीसीआई के सभा मानकों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. बताए जा रहा है कि गुजरात के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के बाद यह अत्याधुनिक सुविधाओं और एक साथ 40 हजार से अधिक दर्शकों की क्षमता वाला यह दूसरा क्रिकेट स्टेडियम होगा.

स्टेडियम का निर्माण हो जाना के बाद बीसीसीआई के चीफ क्यूरेटर स्टेडियम का निरीक्षण करेंगे. उनकी रिपोर्ट के बाद इस स्टेडियम को मैच और प्रैक्टिस के खोल दिया जायेगा. इस स्टेडियम बिहार के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

बीसीसीआई के चीफ क्यूरेटर की देखरेख में ग्राउंड और पिच का काम तेजी से मानकों के अनुसार किया जा रहा है. 72,843 वर्गमीटर क्षेत्र में बन रहे इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता लगभग 40,000 होगी. इसका डिज़ाइन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले मैचों के लिए तैयार किया गया है. सात अलग-अलग एजेंसियां दिन-रात काम में जुटी हैं.

पांच तल वाले मुख्य पवेलियन का निर्माण 14,295 वर्गमीटर क्षेत्र में किया जा रहा है. इसमें खिलाड़ियों, अंपायरों, मीडिया और वीआईपी अतिथियों के लिए अलग-अलग आधुनिक सुविधाएं रहेंगी. जिम, स्पा, लांड्री, फिजियो रूम और चिकित्सा केंद्र जैसी सुविधाएं होंगी.

बरसात के मौसम में ग्राउंड की हरी हरी घास लोगों को आकर्षित कर रही है. इसमें कुल 13 पिचें बनाई जा रही हैं. इनमें सात पिचें मोकामा की काली मिट्टी से और छह पिचें पुणे की लाल मिट्टी से तैयार हो रही हैं. मोकामा की मिट्टी में चिकनाई अधिक होती है, जिससे पिच पर गेंद बेहतर बाउंस करती है. इन पिचों पर उगाई जा रही घास से खेल का स्तर और रोमांच और बढ़ेगा.

मीडिया, कमेंट्री और कॉरपोरेट बॉक्स की सुविधा स्टेडियम में थर्ड अंपायर रूम, कैमरा प्लेटफार्म, टीवी और रेडियो कमेंट्री रूम बनाए जा रहे हैं. साथ ही, कॉरपोरेट बॉक्स, निजी बालकनी वाली सूइट और टेरेस से भी दर्शक मैच का आनंद ले सकेंगे. ग्राउंड का स्वरूप अब दिखने लगा है. साथ ही स्टेडियम का ढांचा भी अब उभर कर सामने आ गया है.