Jabalpur Weather: जबलपुर का मौसम अभी सामान्य…पर 4 दिन बाद नया सिस्टम फिर करेगा झमाझम, आ गया ये अपडेट

Jabalpur Weather: जबलपुर का मौसम अभी सामान्य…पर 4 दिन बाद नया सिस्टम फिर करेगा झमाझम, आ गया ये अपडेट


Last Updated:

Jabalpur Weather Udpate Today: जबलपुर में बारिश थमने के बाद मौसम सामान्य हो रहा है, तापमान बढ़ रहा है. लेकिन, मौसम विभाग के अनुसार, तीन-चार दिन बाद फिर से झमाझम होगी..

हाइलाइट्स

  • बारिश थमने के बाद जबलपुर में मौसम सामान्य हुआ
  • तीन-चार दिन बाद फिर से झमाझम बारिश होगी
  • सड़कों पर उड़ती धूल ने लोगों की परेशानी बढ़ाई
Jabalpur News: जबलपुर में लगातार हुई बारिश के बाद अब मौसम सामान्य होने लगा है. जहां पिछले तीन दिन से बारिश का दौर थम चुका है, तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. लेकिन, मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के पूर्व और पश्चिम क्षेत्र में बरसात का दौर भले ही धीमा हुआ हो, लेकिन तीन से चार दिन बाद एक बार फिर बढ़ेगा. झमाझम बारिश देखने को मिलेगी, जो लोगों के लिए फिर टेंशन भरी खबर हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार, इन दिनों मानसून ट्रफ कानपुर, वाराणसी, झारखंड व आसपास के क्षेत्र में बने कम दबाव के क्षेत्र के केंद्र से होकर दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य तक गुजर रही है. जबकि, एक ट्रफ उत्तर प्रदेश की तरफ फैली है. जहां से नमी के कारण वर्ष का सिलसिला शुरू होगा. लिहाजा, मौसम सामान्य हुआ है. जहां अब झमाझम बारिश के लिए तीन से चार दिन का इंतजार करना होगा.

तापमान में देखने मिल रहा उतार-चढ़ाव 
शहर में कभी बादल छाने तो कभी बादलों के डेरे के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जहां कभी तापमान 30 डिग्री के ऊपर हो जाता है, तो कभी नीचे. वहीं, पिछले दिन अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से एक डिग्री कम था. वहीं, न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा. जिले में 4 से 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जहां आज कुछ क्षेत्र में हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है.

बारिश थमी और गड्ढों से उड़ती धुल ने बढ़ा दी परेशानी 
एक तरफ शहर में बारिश थमने से लोगों को राहत की उम्मीद थी, लेकिन शहर की जर्जर सड़कों ने नई परेशानी खड़ा कर दी है. जहां लगातार बारिश के कारण खराब हुई और सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए. जिसके सुखने के साथ ही अब शहर की सड़को में धूल का गुब्बार उड़ रहा है. जहां राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह स्थिति शहर के बीचो-बीच बनी हुई हैं. धूल के महीन कणों से वाहन चालकों की आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं.

बरगी डैम के गेट बंद होने से नाराज हुए दोस्त 
रविवार को फ्रेंडशिप डे एंजॉय किया गया. पुरानी यादों के किस्से स्टेटस में जरूर नजर आए, लेकिन कुछ दोस्त फ्रेंडशिप डे एंजॉय करने बरगी डैम पहुंचे हुए थे. उन्हें उम्मीद थी, शायद गेट खुले रहेंगे. लेकिन जानकारी न होने के चलते जबलपुर जिले से करीब 40 किलोमीटर दूर डैम की नजारे देखने पहुंचे थे, लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ा. हालांकि दोस्तों ने आउटिंग और होम पार्टी जरूर सेलिब्रेट की और फ्रेंडशिप डे को यादगार बनाया.

homemadhya-pradesh

जबलपुर का मौसम अभी सामान्य…पर 4 दिन बाद फिर से झमाझम, आ गया ये अपडेट



Source link