कांधे पर जिन्दा व्यक्ति को लेकर जाते ग्रामीण।
बड़वानी जिले में अच्छी बारिश के लिए अनोखे टोटके किए जा रहे हैं। सोमवार रात 11.30 बजे ग्राम तलुन में एक जिंदा व्यक्ति की शवयात्रा निकाली गई। बैंडबाजों पर रघुपति राघव राजाराम की धुन और मातमी ढोल के साथ यह शवयात्रा गांव के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी।
.
क्षेत्र में अल्प वर्षा और बारिश की कमी के कारण फसलें प्रभावित हो रही हैं। इसलिए ग्रामीण टोटके, बाग रसोई, मन्नत और यज्ञ अनुष्ठान जैसे कई प्रयास कर रहे हैं। वर्षा के राजा इंद्रदेव की सेना मेघ का आह्वान कर मंत्रोच्चार, पूजन और यज्ञ के माध्यम से रूठे इंद्रदेव को मनाने का प्रयास किया जा रहा है।
जिन्दा व्यक्ति की निकाली अंतिम यात्रा।
रूठे इंद्रदेव को मनाने की कोशिश
ग्राम तलुन के भीलट देव मंदिर से शुरू हुई यह शवयात्रा स्थानीय चिंदी बोर तक पहुंची। वहां सामाजिक परंपरा का निर्वाह करते हुए प्रतीकात्मक रूप से पुतले को जलाकर टोटके की रस्म पूरी की गई। यह सारा आयोजन रूठे इंद्रदेव को मनाने और अच्छी बारिश की कामना के लिए किया गया।