जुलाई में रिकॉर्डतोड़ बारिश, अगस्त में गर्मी-उमस: पांच दिनों से थमी बारिश, आगे हल्की बारिश की संभावना; अब तक 35.06 इंच पानी गिरा – narmadapuram (hoshangabad) News

जुलाई में रिकॉर्डतोड़ बारिश, अगस्त में गर्मी-उमस:  पांच दिनों से थमी बारिश, आगे हल्की बारिश की संभावना; अब तक 35.06 इंच पानी गिरा – narmadapuram (hoshangabad) News



नर्मदापुरम में पांच दिनों बारिश के दौर थमा हुआ है।

नर्मदापुरम जिले में इस साल मानसून की शुरुआत के बाद जुलाई में रिकॉर्ड बारिश हुई। जिले में अब तक 1 जून से 5 अगस्त के बीच 35.06 इंच औसत बारिश दर्ज की गई, जिसमें अकेले जुलाई में ही 29.5 इंच पानी गिरा। यह सामान्य 34 इंच औसत के करीब पहुंच चुका है। बीते साल

.

अगस्त की शुरुआत में बारिश थमी, धूप और गर्मी बढ़ी अगस्त शुरू होते ही जिले में बारिश रुक गई है। लगातार पांच दिनों से जिले में तेज धूप निकल रही है। दिन में उमस और गर्मी बढ़ गई है। तापमान भी बढ़ रहा है — रात का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और दिन का तापमान 31 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। लोगों को दिन और रात दोनों समय चिपचिपी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

अगले 5 दिन हल्की बारिश की संभावना मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी की ओर से कोई नया मानसूनी सिस्टम नहीं बन रहा है। इसी कारण अगले पांच दिन जिले में तेज बारिश की संभावना नहीं है। केवल कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। दिन के समय मौसम साफ रहेगा और तापमान में वृद्धि बनी रहेगी।

नर्मदा-तवा का जलस्तर स्थिर, डेम के गेट बंद पिछले तीन दिनों से लगातार मौसम साफ रहने और बारिश नहीं होने से नर्मदा व तवा नदी का जलस्तर स्थिर हो गया है। सभी बड़े डेमों के गेट भी बंद हैं, जिससे जलस्तर में कोई विशेष बढ़ोतरी नहीं हो रही है। फिलहाल जिले में सामान्य स्थिति बनी हुई है।



Source link