टीकमगढ़ के कुंडेश्वर मंदिर परिसर में दो पक्षों में मारपीट: 6 युवकों ने मिलकर एक को पीटा; VIDEO के आधार पर जांच में जुटी पुलिस – Tikamgarh News

टीकमगढ़ के कुंडेश्वर मंदिर परिसर में दो पक्षों में मारपीट:  6 युवकों ने मिलकर एक को पीटा; VIDEO के आधार पर जांच में जुटी पुलिस – Tikamgarh News


टीकमगढ़ जिले के शिव धाम कुंडेश्वर मंदिर परिसर में सोमवार को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट की। घटना में एक युवक के साथ आधा दर्जन से अधिक लड़के मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इस पूरी घटना का वीडियो मंगल

.

वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि कई युवक एक व्यक्ति को घेरकर मार रहे हैं। पहले उस युवक ने भी लड़कों के साथ मारपीट की। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुंडेश्वर मंदिर परिसर की है।

लड़कों ने मिलकर पीटा।

पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विवाद किस बात को लेकर हुआ। पुलिस अधिकारी इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दोनों पक्षों ने नहीं की शिकायत

कोतवाली थाना प्रभारी उपेंद्र छारी ने बताया कि इस मामले में अभी तक दोनों पक्षों की ओर से शिकायत नहीं आई है। वीडियो के आधार पर मारपीट करने वालों की पहचान की जा रही है।

सड़क पर हाथापाई करते युवक।

सड़क पर हाथापाई करते युवक।



Source link