दो साल के बच्चे का अपहरण करने वाले 3 गिरफ्तार: बरघाट पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद किया, संतान नहीं होने के कारण किया था अगवा – Seoni News

दो साल के बच्चे का अपहरण करने वाले 3 गिरफ्तार:  बरघाट पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद किया, संतान नहीं होने के कारण किया था अगवा – Seoni News


सिवनी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बरघाट से अगवा किए गए 2 वर्षीय बच्चे को बरामद कर लिया है। इस वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया है।

.

क्या था मामला?

बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश बैस ने बताया कि 24 अप्रैल को राजकुमार उइके, निवासी लावेसर्रा ने बरघाट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 23 अप्रैल की रात को एक बारात से उनके घर में सोए हुए उनके 2 वर्षीय बच्चे वेद उइके का किसी ने अपहरण कर लिया। इसके बाद पुलिस टीम ने सिवनी, बालाघाट, मंडला, छिंदवाड़ा, बैतूल, ग्वालियर, जबलपुर, कटनी, नागपुर, गोंदिया जैसे कई शहरों में बच्चे की तलाश की।

ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस को हाल ही में सिवनी के सूफी नगर में एक मकान के सामने बच्चा खेलते हुए मिला। पुलिस ने वहां से तीन लोगों राज उर्फ गोपाल साहू, उसकी पत्नी सीला साहू और पुष्पा धुर्वे को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्हें कोई बच्चा नहीं था, जिसके चलते राज साहू ने पुष्पा धुर्वे के साथ मिलकर बच्चे के अपहरण की योजना बनाई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।



Source link