प्यार में धोखा खाने वाली एक युवती ने सुसाइड कर लिया। उसके माता-पिता के बयान और युवती के मोबाइल से मिली रिकार्डिंग के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की और घटना के करीब 9 माह बाद सोमवार रात आरोपी युवक शुभम शिंदे के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रक
.
घटना इंदौर के सिमरोल इलाके की है। युवती हर्षिता शिंदे ने 8 नवंबर 2024 को घर में ही जहर खा लिया था। उसे उपचार के लिए तत्काल एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। तब पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया था। बाद में माता-पिता को पता चला कि हर्षिता के बड़े पिता का बेटा शुभम उससे प्यार करने लगा था। दोनों के बीच बातें होती थीं। परिजनों ने युवती के मोबाइल से कुछ रिकार्डिंग निकालकर पुलिस को दी और बयान भी दर्ज कराए।
आरोपी ने कर दिया था शादी से इंकार
शुभम और युवती के बीच हुई बातचीत से पता चला कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे। बाद में शुभम ने युवती को धोखा दिया और शादी करने से इंकार कर दिया। तब युवती ने मोबाइल पर शुभम से कहा था कि उसने जिंदगी बर्बाद कर दी। इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा। इस पर शुभम ने कहा कि उसे जो करना है वह कर ले। इसी बात से दुखी होकर युवती ने अपनी जान दे दी। पुलिस ने प्रकरण में बारीकी से जांच करने के बाद ग्राम बगोद बलवाड़ा निवासी शुभम के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।