Last Updated:
इंग्लैंड दौरे पर भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले शुभमन गिल और सबसे अधिक विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज ने क्रिकट फैंस का दिल जीत लिया है. सचिन तेंदुलकर ने भी इन दोनों की जमकर तारीप की है.
शुभमन गिल ने बतौर कप्तान द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का सुनील गावस्कर (732) का रिकॉर्ड तोड़ डाला. अब इस मामले में गिल से आगे सिर्फ डॉन ब्रैडमेन (810) हैं. शुभमन गिल दूसरे स्थान पर हैं. हालांकि, वे सुनील गावस्कर (774) का ही एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए.
सचिन तेंदुलकर ने मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए कहा, ‘अविश्वसनीय. शानदार. मुझे उनका रवैया पसंद आया. वे पांच विकेट लें या एक भी नहीं, उनकी भाव भंगिमा समान रहती है.’ मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में 9 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. वे सीरीज में सबसे अधिक 23 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. (इनपुट भाषा)
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें