MP के इस गांव में जन्म लेना सौभाग्य की बात, लिंगा गांव की रोचक कहानी

MP के इस गांव में जन्म लेना सौभाग्य की बात, लिंगा गांव की रोचक कहानी


Last Updated:

Balaghat News: लिंगेश्वर मंदिर के पुजारी रमाकांत शुक्ला ने लोकल 18 को बताया कि लिंगा गांव के गुजरी चौक पर स्थित श्री सिद्ध लिंगेश्वर मंदिर (Lingeshwar Temple) पुरातन काल से आस्था का केंद्र है. तपस्वी नागा साधुओ…और पढ़ें

बालाघाट. मध्य प्रदेश का बालाघाट जिला जितना प्रकृति से संपन्न है, उतनी ही यहां पर सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत भी हैं. हर गांव में अपनी मान्यताएं हैं, अपनी परंपराएं हैं. इसी तरह बालाघाट जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर लिंगा नाम का एक गांव है, जहां पर एक प्राचीन मंदिर (Lingeshwar Temple) है. यहां पर भक्तगण आशीर्वाद लेने के लिए दूरदराज से आते हैं. इस मंदिर को लेकर एक अलग ही मान्यता है. वहीं सावन के महीने में इस मंदिर में भक्तों की जमकर भीड़ उमड़ती है.

बालाघाट के ऐतिहासिक प्राचीन मंदिरों में लिंगा गांव के लिंगेश्वर मंदिर का भी जिक्र होता है. सावन के महीने में मंदिर में हर दिन रुद्राभिषेक होता है. मंदिर के पुजारी रमाकांत शुक्ला लोकल 18 को बताते हैं कि गांव के गुजरी चौक पर स्थित श्री सिद्ध लिंगेश्वर मंदिर पुरातन काल से आस्था का केंद्र है. बताया जाता है कि प्राचीन काल में वहां पर एक घना जंगल हुआ करता था. उस समय तपस्वी नागा बाबाओं ने अपनी दिव्य शक्तियों से शिवलिंग की स्थापना की थी. इसी के साथ एक झोपड़ीनुमा मंदिर भी बनाया था. इसके बाद से धीरे-धीरे इस मंदिर की ख्याति आसपास के गांव में बढ़ने लगी. दूर-दूर से भक्तगण दर्शन के लिए आते रहते थे.

श्रावण मास में उमड़ता भक्तों का सैलाब
श्रावण मास शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है. ऐसे में शिवालयों में भक्तों का तांता लगा होता है. ऐसे में भक्तगण शिवालयों की ओर कांवड़ लेकर जाते हैं और ‘बम भोले’ के जयकारे लगाते हैं. इस साल सावन मास में अभी तक हजारों श्रद्धालु लिंगेश्वर बाबा के दर्शन के लिए दूर-दूर से आ चुके हैं.

homemadhya-pradesh

MP के इस गांव में जन्म लेना सौभाग्य की बात, लिंगा गांव की रोचक कहानी

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link