Last Updated:
Home Vastu Tips: उज्जैन के आचार्य ने बताया कि सुबह उठने पर कुछ चीजों से दूरी बनाकर रखना चाहिए. क्योंकि, इनको देखना वास्तु शास्त्र में अशुभ बताया गया है..
हाइलाइट्स
- सुबह उठते ही शीशा नहीं देखना चाहिए
- बंद घड़ी देखना अशुभ माना जाता है
- सुबह उठते ही झूठे बर्तन नहीं देखने चाहिए
शीशा: वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुबह उठकर शीशा नहीं देखना चाहिए. अगर आपको भी सुबह उठकर शीशा देखने की आदत है तो इसे तुरंत छोड़ें. ऐसा करने से नकारात्मकता बढ़ती है. आपकी दिनचर्या पर भी प्रभाव पड़ता है.
झूठे बर्तन: वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुबह उठते ही झूठे बर्तन देखना बहुत बड़ा दोष माना गया है. इसका नकारात्मक असर आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ सकता है. इसलिए रात को सोने से पहले बर्तनों को साफ करके ही सोएं.
पक्षी: सुबह ऐसे पक्षियों को नहीं देखना चाहिए जो वास्तु शास्त्र में अशुभ बताए गए हैं. सुबह उठते ही इनको देखने से पूरा दिन कई समस्याओं के साथ गुजरता है. जैसे उल्लू, कबूतर, गिद्ध.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.