अलग अलग डिजाइन की राखियों सजी दुकानें: किला चौक पर लगी 80 से अधिक अस्थायी शॉप, बाजार में दिखी रक्षाबंधन की रौनक – datia News

अलग अलग डिजाइन की राखियों सजी दुकानें:  किला चौक पर लगी 80 से अधिक अस्थायी शॉप, बाजार में दिखी रक्षाबंधन की रौनक – datia News


रक्षाबंधन के करीब आते ही शहर के बाजारों में रौनक लौट आई है। किला चौक इन दिनों रंग-बिरंगी राखियों से जगमगा उठा है। यहां करीब 80 से अधिक अस्थायी दुकानों पर राखियों की बहार है और बहनों की चहल-पहल से बाजार गुलजार हो उठा है।

.

मॉडर्न ट्रेंड और बच्चों के लिए अलग अलग डिजाइन की राखी

इस साल बाजार में पारंपरिक राखियों से लेकर मॉडर्न ट्रेंड तक, हर तरह की वैराइटी देखने को मिल रही है। खासकर बच्चों के लिए लाईट और म्यूजिक वाली राखियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। वहीं, युवतियां पारंपरिकता की ओर लौट रही हैं और सादे लाल-पीले धागे वाली राखियां खूब पसंद कर रही हैं।

इस साल अच्छी ग्राहकी हो रही

राखी विक्रेताओं रामगोपाल पटवा और सुनील खटीक बताते हैं कि इस साल ग्राहकी में खासा सुधार देखने को मिल रहा है। उनका कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस बार बाजार ज्यादा उत्साहपूर्ण है। हालांकि ऑनलाइन शॉपिंग का हल्का असर जरूर पड़ा है, लेकिन हाथों की बनी राखियों का आकर्षण आज भी लोगों को बाजार की ओर खींच लाता है।

बाजार में मोती, कुंदन, जरदोजी और रत्न जड़ी राखियों की मांग बनी हुई है। छोटे पेंडेंट वाली सादा राखियां भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। हर दुकान पर परंपरा और आधुनिकता का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है।



Source link