Last Updated:
मारुति सुजुकी की नई मिडसाइज SUV ‘मारुति एस्कुडो’ 3 सितंबर 2025 को सेल के लिए उपलब्ध होगी. इसमें 3 इंजन विकल्प होंगे और यह पहली मारुति होगी जिसमें अंडरबॉडी CNG टैंक होगा.

3 इंजन विकल्प
नई मिडसाइज SUV में मारुति ग्रैंड विटारा से 103bhp, 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 116bhp पेट्रोल हाइब्रिड और 88bhp CNG पावरट्रेन लिए जाएंगे. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप केवल हाइ ट्रिम्स पर उपलब्ध होगा. FWD ड्राइवट्रेन सिस्टम स्टैंडर्ड के रूप में आएगा, जबकि AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) कॉन्फ़िगरेशन पेट्रोल-ऑटोमैटिक वेरिएंट्स के लिए रिजर्व होगा.
1.5L NA पेट्रोल | 103bhp |
1.5L पेट्रोल हाइब्रिड | 116bhp |
CNG | 88bhp |
ड्राइवट्रेन | FWD/AWD (petrol-AT only) |
पहली मारुति जिसमें अंडरबॉडी CNG टैंक होगा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति की नई मिडसाइज SUV ब्रांड की पहली CNG मॉडल होगी जिसमें अंडरबॉडी CNG टैंक होगा. इससे बूट स्पेस बढ़ जाएगा, जो आमतौर पर मारुति की फैक्ट्री-फिटेड CNG कारों में कम हो जाता है. नई मारुति SUV के ऑफिशियल डिटेल्स लॉन्च के समय सामने आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह भारत में पहली मारुति सुजुकी होगी जिसमें लेवल-2 ADAS सूट होगा. इसके अलावा, कार निर्माता इसे डॉल्बी एटमॉस तकनीक, पावर्ड टेलगेट, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स और अन्य फीचर्स भी मौजूद होने की पूरी उम्मीद है.
ग्रैंड विटारा से सस्ती?
चूंकि नई मारुति मिडसाइज SUV एरीना डीलरशिप के जरिए सेल की जाएगी, न कि प्रीमियम नेक्सा सेल्स नेटवर्क के माध्यम से जैसे ग्रैंड विटारा, इसकी कीमत थोड़ी कम होने की उम्मीद है. कम कीमत के बावजूद, इस नई मारुति SUV में अपने सिबलिंग से ज्यादा अडवांस फीचर्स से लैस हो सकती है. आने वाले दिनों में नई मारुति SUV के बारे में और भी जानकारी सामने आएगी.