इंदौर का मामला: भाजपा नेता के बेटे ने महिला वकील को दी एसिड अटैक की धमकी – Indore News

इंदौर का मामला:  भाजपा नेता के बेटे ने महिला वकील को दी एसिड अटैक की धमकी – Indore News


भाजपा नेता कमाल खान के बेटे माज का एक और मामला सामने आया है। महिला वकील का आरोप है कि माज ने उसे एसिड अटैक करने और जान से मारने की धमकी दी है। महिला ने जब मामले में आरोपी की शिकायत थाने जाकर करना चाही, तो उसे दो थानों में भटकाया गया।

.

कई घंटे परेशान होने के बाद आजाद नगर थाने में उसका शिकायती आवेदन लिया गया। यह घटना इंदौर अभिभाषक संघ की सदस्य एडवोकेट माधुरी अमन जाधव, निवासी गायत्री नगर, के साथ हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी माज खान ने उन्हें एसिड अटैक की धमकी दी है। कुछ समय पहले नगर निगम के अधिकारियों से विवाद के बाद कमाल खान का बेटा माज दुष्कर्म के दो केस के सिलसिले में मुझे वकील करने के लिए मिला था। वह अपने हिसाब से केस में गलत काम करवाना चाह रहा था। मैंने आपत्ति ली और काम करने से मना किया, तो वह नाराज हुआ।



Source link