खाद संकट पर आप कार्यकर्ताओं का अनोखा प्रदर्शन: यूरिया-डीएपी की कमी से परेशान किसानों के समर्थन में G बोरी पहनकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन – Satna News

खाद संकट पर आप कार्यकर्ताओं का अनोखा प्रदर्शन:  यूरिया-डीएपी की कमी से परेशान किसानों के समर्थन में G बोरी पहनकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन – Satna News



सतना में यूरिया और डीएपी खाद की भारी कमी से किसानों की परेशानी लगातार बढ़ रही है। खाद के लिए परेशान किसानों के समर्थन में आप कार्यकर्ता बोरी पहनकर एसडीएम ऑफिस पहुंचे। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में किसान खाद के लिए भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें समय प

.

आम आदमी पार्टी का अनोखा प्रदर्शन

गुरुवार को खाद के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की यूथ विंग ने खाद की बोरी पहनकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने रघुराजनगर एसडीएम (ग्रामीण) एल.आर. जांगड़े को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने मांग रखी कि देश का अन्नदाता खाद के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। यह समस्या हर साल सामने आती है, लेकिन प्रशासन ने आज तक कोई ठोस इंतजाम नहीं किया।

सरकार पर लगाए आरोप

आप कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार और प्रशासन किसानों के साथ लगातार दुर्व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सतना से ही राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी आती हैं, फिर भी खाद की समस्या जस की तस बनी हुई है।

पार्टी ने दो मुख्य मांगे रखीं

किसानों को जल्द से जल्द खाद उपलब्ध कराई जाए। खाद की कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई हो। यूथ विंग ने चेतावनी दी कि यदि समय पर समाधान नहीं हुआ तो जल्द ही उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।



Source link