चांचौड़ा पुलिस ने बुधवार को राजस्थान से अवैध रूप से शराब ला रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऑटो में 17 पेटी अंग्रेजी शराब भरकर ऊमरथाना के रास्ते चांचौड़ा ला रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर ऑटो समेत दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। कुल 147 लीटर शरा
.
चांचौड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ऑटो रिक्शा (MP08 ZF 7532) में दो लोग अवैध शराब लेकर ऊमरथाना की ओर से आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम बाघ वागेश्वर मंदिर तिराहे पर घेराबंदी कर छिप गई। कुछ देर में बताए गए हुलिए का ऑटो आते ही पुलिस ने उसे रोक लिया।
आरोपियों की पहचान घनश्याम सोनी और विक्की यादव के रूप में हुई पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम घनश्याम सोनी और विक्की यादव, निवासी चांचौड़ा बताए। जब ऑटो की तलाशी ली गई तो उसमें राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब की 17 पेटियां मिलीं।
कुल 147 लीटर शराब जब्त, कीमत 65 हजार से ज्यादा जब्त शराब में कुल 816 क्वार्टर (147 लीटर) थे, जिनकी बाजार कीमत 65,280 रुपए बताई गई है। वहीं तस्करी में इस्तेमाल किया गया ऑटो 3.50 लाख रुपए का है। इस तरह कुल 4.15 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है।
आबकारी एक्ट में केस दर्ज, जांच जारी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। SP अंकित सोनी के निर्देशन, ASP मानसिंह ठाकुर और SDOP मनोज कुमार झा के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार साहू और उनकी टीम ने त्वरित घेराबंदी कर यह सफलता हासिल की।