नीमच में त्योहारों के मद्देनजर कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में राजपत्रित अधिकारियों, थाना और चौकी प्रभारियों के साथ बैठक की।
.
एसपी अंकित जायसवाल ने त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने और उन्हें बाउंड ओवर कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने डीजीपी के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत ज्यादा से ज्यादा गुमशुदा बच्चों को ढूंढ़ निकालने का आदेश दिया।
बैठक में चोरी, नकबजनी और वाहन चोरी जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों की समीक्षा की गई। उनके शत-प्रतिशत खुलासे के निर्देश दिए गए। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी पर भी विशेष जोर दिया गया।
ये निर्देश दिए
- अति-वृष्टि के दौरान संभावित जलभराव वाले पुल-पुलियों पर पुलिस बल तैनात किया जाए।
- सिम विक्रेताओं और कियोस्क संचालकों के साथ बैठक कर नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
- धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए।
- सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समय पर निराकरण किया जाए।
- महिला संबंधी अपराधों में संवेदनशीलता से काम करने और गंभीर अपराधों को लंबित न रखें।
- सड़क दुर्घटनाओं वाले ‘ब्लैक स्पॉट’ को चिह्नित कर सुधारात्मक कार्रवाई करें।
- नफीस ऐप, आईसीजेएस और ई-साक्ष्य ऐप का अधिक उपयोग किया जाए।
- गो तस्करी, जुआ, सट्टा और अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के साथ-साथ रात्रि गश्त को प्रभावी बनाएं।