ग्वालियर पुलिस ने चेकिंग में पकड़ा बदमाश: वारदात के लिए डबरा से शहर आया था; कट्टा और कारतूस बरामद – Gwalior News

ग्वालियर पुलिस ने चेकिंग में पकड़ा बदमाश:  वारदात के लिए डबरा से शहर आया था; कट्टा और कारतूस बरामद – Gwalior News


आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले जाती पुलिस।

ग्वालियर के हजीरा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान मऊ जमाहर पुलिया के पास से एक बदमाश को पकड़ा है। उसके पास से एक 315 बोर का कट्‌टा और कारतूस बरामद हुए हैं। वह पुलिस जवानों को देखकर भागा तो संदेह हुआ। फिलहाल पुलिस बदमाश को थाना लाकर पूछताछ कर रही है।

.

शहर के हजीरा थाना प्रभारी शिव मंगल सिंह सेंगर ने बताया कि गुरुवार की रात को पैदल गश्त के लिए पुलिस टीम रवाना की थी। जिससे संदेहियों की औचक चेकिंग की जा सके। पुलिस अभी मऊ जमाहर पुल के पास पहुंची ही थी कि तभी वहां पुलिया के पास से एक युवक आता नजर आया, जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो युवक भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया और कुछ ही देर में उसे पकड़ लिया।

पुलिस ने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक कट्टा और जिंदा राउण्ड मिला है। पुलिस ने हथियार बरामद होते ही युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक से पूछताछ की तो उसकी पहचान रोहित जाटव पुत्र सरदार सिंह जाटव निवासी, अम्बेडकर कॉलोनी, डबरा के रूप में हुई।

वारदात के लिए आया था शहर ऐसा पता चला है कि पकड़ा गया आरोपी रोहित जाटव किसी विवाद के चलते शहर आया था। वह अपनी सुरक्षा या वारदात के लिए हथियार साथ में रखे हुए था। पुलिस को आशंका है कि आरोपी किसी वारदात के इंतजार में था।

हजीरा थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर ने बताया

अब पुलिस पूछताछ कर पता लगा रही है कि वह किस वारदात को अंजाम देने आया है। साथ ही कट्‌टा कहां से लिया, यह भी पड़ताल की जा रही है।

QuoteImage



Source link