उमरिया जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर कोयलारी के एक प्राथमिक स्कूल में छत का प्लास्टर गिरने से चौथी कक्षा का छात्र घायल हो गया। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे हुए हादसे में 10 वर्षीय छात्र अंकित यादव के सिर पर चोट आई है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पता
.
जानकारी के अनुसार, जिस समय यह हादसा हुआ अंकित अपनी कक्षा में बैठकर पढ़ाई कर रहा था। उस कमरे में कुल 21 बच्चे थे। हालांकि, भोजन की छुट्टी होने के कारण ज्यादातर बच्चे बाहर चले गए थे। अचानक छत का प्लास्टर अंकित के ऊपर गिर गया। तुरंत ही बच्चों की मां को सूचना दी गई और उसे अस्पताल पहुंचाया गया।
कोयलारी स्कूल में कुल 70 बच्चे रजिस्टर्ड हैं। घटना के दिन 40 बच्चे उपस्थित थे। इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, जिला परियोजना समन्वयक और जिला शिक्षा केंद्र के इंजीनियरों ने पहले ही इस कमरे में बच्चों को नहीं बैठाने की सलाह दी थी, लेकिन शिक्षकों ने इस चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए बच्चों को उसी कमरे में बैठाया।
हादसे की खबर मिलते ही जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) केके डेहरिया और अन्य शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। डेहरिया ने पुष्टि की है कि प्लास्टर गिरने से एक बच्चा घायल हुआ है और इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
देखिए हादसे के बाद की तस्वीरें
क्लास में इस जगह गिरा छत का प्लास्टर।

गनीमत थी कि हादसे के समय क्लास में दो ही बच्चे थे।


घटना के बाद जानकारी लेने पहुंचे अधिकारी।

घायल छात्र को उमरिया के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।