बुरहानपुर में रक्षाबंधन पर गांधी चौक-कमल चौक रूट बंद: फोर व्हीलर के लिए सिटी मॉल के सामने पार्किंग; जरूरत पड़ने पर मार्ग डायवर्ट होंगे – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर में रक्षाबंधन पर गांधी चौक-कमल चौक रूट बंद:  फोर व्हीलर के लिए सिटी मॉल के सामने पार्किंग; जरूरत पड़ने पर मार्ग डायवर्ट होंगे – Burhanpur (MP) News


बाजार में चार पहिया गाड़िया न लाने की अपील।

बुरहानपुर में 9 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर पुलिस ने विशेष यातायात व्यवस्था लागू की है। त्योहार के दौरान शहर के मुख्य बाजार क्षेत्रों में खरीददारी के लिए आने वाले लोगों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लि

.

पुलिस के निर्देशों के अनुसार, गांधी चौक से कमल चौक के बीच गाड़ियों का आना-जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। कमल चौक में चार पहिया वाहनों की पार्किंग पर रोक लगाई गई है, हालांकि यात्रियों को उतारने और चढ़ाने की अनुमति होगी।

जरूरत पड़ने पर मार्ग डायवर्ट किया जाएगा चार पहिया गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था निर्माणाधीन सिटी मॉल के सामने की गई है। दोपहिया गाड़ी गांधी चौक और कमल चौक में पार्क होंगी। रक्षाबंधन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जय स्तम्भ तिराहा, मंडी चौक, सुभाष चौक, फूल चौक, गांधी चौक, पुराना हॉस्पिटल, पांडुमल चौराहा और बाई साहब की हवेली जैसे प्रमुख स्थानों पर पुलिस तैनात की गई है। आवश्यकता पड़ने पर मार्ग डायवर्ट किए जा सकते हैं।

प्रमुख चौराहों पर पुलिस तैनात होंगे।

बाजार में चार पहिया गाड़ियों से न आने की अपील पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए बाजार क्षेत्र में चार पहिया वाहनों का उपयोग न करें। साथ ही निर्धारित मार्गों और पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने में पुलिस का सहयोग करने की भी अपील की गई है।

थाना, चौकी क्षेत्र में पुलिस ने पैदल फुट पेट्रोलिंग की त्योहार को लेकर पुलिस ने मुख्य चौराहों, बाजार, धार्मिक स्थलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थानों आदि की औचक चैकिंग की जा रही है। फुट पेट्रोलिंग के दौरान सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट न करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बुरहानपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक या भड़काऊ जानकारी साझा न करें। यदि कोई व्यक्ति इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Source link