मंदसौर की 2.63 लाख लाड़ली बहनों को मिले 39.55 करोड़: मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर 1250 की किश्त के साथ 250 रुपए शगुन भी भेजा – Mandsaur News

मंदसौर की 2.63 लाख लाड़ली बहनों को मिले 39.55 करोड़:  मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर 1250 की किश्त के साथ 250 रुपए शगुन भी भेजा – Mandsaur News



मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को सिंगल क्लिक से मंदसौर जिले की 2 लाख 63 हजार 678 लाड़ली बहनों को 39 करोड़ 55 लाख 17 हजार रुपए का हितलाभ प्रदान किया।

.

राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदेश की लाड़ली बहनों को नियमित किश्त के रूप में 1250 रुपए और रक्षाबंधन शगुन के रूप में 250 रुपए प्रदान किए। इस पहल से मध्य प्रदेश की कुल 1.26 करोड़ बहनों के खातों में 1859 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की गई।

कार्यक्रम का प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से किया गया, जिसे मंदसौर जिले की हितग्राही बहनों ने देखा और सुना।

इस दौरान जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास बीएल विश्नोई सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें उपस्थित थीं।



Source link