मोहसिनपुरा में घर में घुसकर मारपीट की थी, 4 गिरफ्तार: देवास पुलिस ने आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर की पूछताछ – Dewas News

मोहसिनपुरा में घर में घुसकर मारपीट की थी, 4 गिरफ्तार:  देवास पुलिस ने आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर की पूछताछ – Dewas News



देवास के मोहसिनपुरा क्षेत्र में 24 जुलाई को हुई घर में घुसकर मारपीट की घटना में पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

.

नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। गुरुवार को पुलिस सभी आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर पहुंची और पूछताछ की।

सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि मोहसिनपुरा में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। इस मामले में नाहर दरवाजा पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद और अन्य कुछ लोगों पर प्रकरण दर्ज किया था। इस मामले में अब तक कुल 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त सामग्री भी जब्त कर ली है। अधिकारियों के अनुसार, सभी आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link