देवास के मोहसिनपुरा क्षेत्र में 24 जुलाई को हुई घर में घुसकर मारपीट की घटना में पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
.
नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। गुरुवार को पुलिस सभी आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर पहुंची और पूछताछ की।
सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि मोहसिनपुरा में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। इस मामले में नाहर दरवाजा पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद और अन्य कुछ लोगों पर प्रकरण दर्ज किया था। इस मामले में अब तक कुल 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त सामग्री भी जब्त कर ली है। अधिकारियों के अनुसार, सभी आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।