युवक को रस्सी से बांधकर अस्पताल लाए पत्नी-सास, VIDEO: बोले- मानसिक बीमारी ठीक करने कुबरेश्वर धाम लाए थे; स्टाफ ने नहीं ली सुध – Sehore News

युवक को रस्सी से बांधकर अस्पताल लाए पत्नी-सास, VIDEO:  बोले- मानसिक बीमारी ठीक करने कुबरेश्वर धाम लाए थे; स्टाफ ने नहीं ली सुध – Sehore News



देवरिया से आए परिवार ने पहले कुबरेश्वर धाम में कराया इलाज।

सीहोर जिला अस्पताल से गुरुवार सुबह एक व्यक्ति का रस्सी से बंधे हुए वीडियो सामने आया है। युवक की पत्नी और सास कुबरेश्वर धाम से उसे यहां लेकर आईं थी। उनका कहना है कि वो मानसिक रोगी है। घटना बुधवार रात लगभग 11 बजे की है। युवक को रस्सी से बंधे देखकर भी अ

.

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के देवरिया से आए इस परिवार ने पहले सीहोर के कुबरेश्वर धाम का दौरा किया था। उन्हें विश्वास था कि वहां जाने से युवक की मानसिक बीमारी ठीक हो जाएगी। जब कुबेरेश्वर धाम जाने के बाद भी युवक की स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो उसकी पत्नी छाया और सास दुलारी बाई उसे सीहोर के सरकारी अस्पताल ले आईं।

रस्सी से बांधकर जमीन पर छोड़ा, खुद कुछ दूरी पर सो गईं अस्पताल पहुंचकर दोनों महिलाओं ने युवक को रस्सी से बांधकर जमीन पर छोड़ दिया और खुद कुछ दूरी पर बैठ गईं। कुछ समय बाद वे वहीं सो भी गईं।

अस्पताल के सीसीटीवी में भी कैद हुई घटना इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. प्रवीर गुप्ता से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को इस मामले में गंभीरता से जांच करने की मांग की गई है। पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई है।



Source link