इंदौर बेटमा रोड पर शुक्रवार दोपहर घाटा बिल्लौद के पास एक पुलिस वाहन को ट्राले ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस विभाग की कार सड़क पार करके दूसरी तरफ खेत में पलटी खा गई। हादसे में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है। उसे धार के अस्पताल ले जाया गया ह
.
एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि घटना घाटा बिल्लौद के यहां की है। ब्रिज के पास एक इको कार को ट्राले ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार स्पीड में होने के चलते रोड की दूसरी तरफ पहुंच गई।
जिसमें वह खेत में जाकर पलटी खा गई है। हादसे के बाद कार में सवार ड्रायवर को बाहर निकाला गया। वह काफी देर तक यहां तड़पता रहा। उसे एंबुलेंस से बाद में धार के अस्पताल भेजा गया।
कमिश्नर आफिस के अफसर की है कार पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उक्त कार इंदौर पुलिस कमिश्नर आफिस में किसी अफसर की है। कार में हादसे के समय कोई अफसर मौजूद नही था।
एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी के मुताबिक हादसे में जो पुलिसकर्मी घायल हुए है। उनका धार के अस्पताल में उपचार चल रहा है। उनका नाम सामने नही आ पाया है।जहां हादसा हुआ वह बेटमा और धार की बार्डर पर आता है। बेटमा पुलिस इस मामले में जानकारी जुटा रही है।