घरों में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करने बताया: खंडवा में कलेक्टर-नेताओं ने थामा तिरंगा, बच्चों ने निकाला रैली – Khandwa News

घरों में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करने बताया:  खंडवा में कलेक्टर-नेताओं ने थामा तिरंगा, बच्चों ने निकाला रैली – Khandwa News


‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ अभियान के तहत शुक्रवार को छैगांवमाखन विकासखंड मुख्यालय पर सांदीपनि स्कूल परिसर में विद्यार्थियों ने तिरंगा रैली निकाली। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने लघु नाटिका के माध्यम से स्वच्छता का महत्व बताया।

.

इसके साथ ही घरों में सूखा और गीला कचरा अलग-अलग एकत्र करने के लिए अलग-अलग रंग के डस्टबिन रखने की ग्रामीणों से अपील की।

तिरंगा रैली के दौरान कलेक्टर ऋषव गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा, विधायक छाया मोरे, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेड़े, भाजपा नेता जितेंद्रसिंह मंडलोई, जिला पंचायत सदस्य नानकराम बरवाहे मौजूद थे।

सभी नेता और अफसरों ने अपने हाथों में तिरंगा थामा और रैली में चलें। खास बात यह कि, कार्यक्रम में कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने मौजूद विद्यार्थियों को हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान संबंधी शपथ भी दिलवाई।

तस्वीरों में देखें कार्यक्रम



Source link