Last Updated:
No Virat Kohli Rohit Sharma in Asia Cup: विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ी इस बार एशिया कप में नहीं खेलेंगे. पिछले 21 साल में ऐसा पहली बार हो रहा है जब ये दोनों दिग्गज इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट दिखाई…और पढ़ें

नई दिल्ली. विराट कोहली और रोहित शर्मा के बगैर एशिया का आयोजन होगा. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में हो रही है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी जबकि 14 सितंबर को उसका सामना पाकिस्तान से होगा. इस बार इस टूर्नामेंट का आयोजन टी20 फॉर्मेट में होगा. पिछले 24 साल में ऐसा पहली बार होगा जब कोहली और रोहित इस टूर्नामेंट में नहीं होंगे. भारत ने साल 2018 और 2023 में रोहित की कप्तानी में एशिया का ताज अपने सिर पर पहना था. इस बार भी भारतीय टीम खिताब जीत के दावेदारों में शामिल है. भारत की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल सकते हैं .
विराट ने एशिया कप में 429 रन बनाए हैं
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें