21 साल बाद होगा ऐसा… कोहली और रोहित के बगैर खेला जाएगा एशिया कप

21 साल बाद होगा ऐसा… कोहली और रोहित के बगैर खेला जाएगा एशिया कप


Last Updated:

No Virat Kohli Rohit Sharma in Asia Cup: विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ी इस बार एशिया कप में नहीं खेलेंगे. पिछले 21 साल में ऐसा पहली बार हो रहा है जब ये दोनों दिग्गज इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट दिखाई…और पढ़ें

21 साल बाद होगा ऐसा... कोहली और रोहित के बगैर खेला जाएगा एशिया कपविराट और रोहित एशिया कप में 21 साल बाद नहीं दिखाई देंगे.

नई दिल्ली. विराट कोहली और रोहित शर्मा के बगैर एशिया का आयोजन होगा. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में हो रही है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी जबकि 14 सितंबर को उसका सामना पाकिस्तान से होगा. इस बार इस टूर्नामेंट का आयोजन टी20 फॉर्मेट में होगा. पिछले 24 साल में ऐसा पहली बार होगा जब कोहली और रोहित इस टूर्नामेंट में नहीं होंगे. भारत ने साल 2018 और 2023 में रोहित की कप्तानी में एशिया का ताज अपने सिर पर पहना था. इस बार भी भारतीय टीम खिताब जीत के दावेदारों में शामिल है. भारत की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल सकते हैं .

विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बगैर आखिरी बार एशिया कप का आयोजन 2004 में खेला गया था. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने हमेशा किसी न किसी एशिया कप में जरूर खेला है. टूर्नामेंट के 17वें एडिशन में ये दोनों खिलाड़ी खेलते हुए नहीं दिखेंगे. साल 2004 में विराट और रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम नहीं रखा था. विराट कोहली और रोहित पिछले 20 वर्षों से भारतीय क्रिकेट के दो बड़े स्तंभ रहे हैं. दोनों ने अपनी बल्लेबाजी का दुनिया में डंका बजाया है. इन दोनों सितारों ने साल 2010 में मिलकर टीम को चैंपियन बनाया था. रोहित साल 2016 में एशिया कप चैंपियन बनने वाली टीम का हिस्सा थे.

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने साल 2018 और 2023 में एशिया का सिरमौर बनने का गौरव हासिल किया था. विराट कोहली के नाम एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. विराट ने एशिया कप में 10 मैच खेले हैं जहां उन्होंने 429 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं.

विराट ने एशिया कप में 429 रन बनाए हैं

टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. कोहली ने इस फॉर्मेट के एशिया कप में 10 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने रनों का अंबार लगा दिया. कोहली के नाम एक शतक भी दर्ज है और उन्होंने 10 मैच की 9 पारियों में 3 अर्धशतकीय पारियों के साथ 429 रन बनाए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पछाड़ा था जिन्होंने 6 मैच में 281 रन ठोके थे. टी20 एशिया कप के टॉप बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा मैच भी विराट ने ही खेले हैं. वहीं रोहित शर्मा वनडे एशिया कप में दस बार पचास से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

21 साल बाद होगा ऐसा… कोहली और रोहित के बगैर खेला जाएगा एशिया कप



Source link