MYFM पर उतरा एक नायाब अंदाज, नायाब नजरिया: शब्दों की गहराई और जज्बातों की परतों को छूता पहला रेडियो शो नायाब नजरिया लांच – Indore News

MYFM पर उतरा एक नायाब अंदाज, नायाब नजरिया:  शब्दों की गहराई और जज्बातों की परतों को छूता पहला रेडियो शो नायाब नजरिया लांच – Indore News



सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नायाब मिधा

इंस्टाग्राम पर अपने जज्बाती और जिंदादिल अंदाज से लाखों दिलों को छू चुकी नायाब मिधा अब रेडियो के जरिए हर उस दिल तक पहुंचना चाहती हैं, जो सिर्फ सुनना नहीं, महसूस करना चाहता है। MYFM ने नायाब नजरिया शो शुरू किया है। इस शो को पहली ही रात श्रोताओं से शानद

.

एक प्रसिद्ध कवियित्री, राइटर, कंटेंट क्रिएटर, स्पोकन वर्ड आर्टिस्ट और मिलियन-फॉलोअर्स वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के तौर पर नायाब मिधा पहली बार अपने दिल से निकली कविताएं, जिंदगी से जुड़ी कहानियां और मंच की ताकतवर परफॉर्मेंस को रेडियो की आवाज बना रही हैं।

ठहरने पर मजबूर कर देंगी कहानियां

नायाब ने MYFM से बात करते हुए कहा कि नायाब नजरिया ऐसा शो है जो जिंदगी को देखने का तरीका बदल सकता है। इसके हर एपिसोड में होंगी जज्बात की परतें, रिश्तों की कहानियां और शब्दों की वो जादूगरी, जो आपको ठहरने पर मजबूर कर देगी।

शो की टैगलाइन है – “बनेगा हर पल खास” और यही वादा MYFM अपने श्रोताओं से कर रहा है। इस शो के जरिए नायाब अपनी कविताओं के साथ ही मोहब्बत जैसे विषयों पर अपनी अलग सोच और नजरिए से बात करेंगी।

पहली ही रात इस शो को श्रोताओं से शानदार प्रतिक्रिया मिली। श्रोता, जो नायाब की सोशल मीडिया कविताओं के साथ पहले से जुड़े हुए थे, अब रेडियो पर उनके नए अवतार को भी उतना ही पसंद कर रहे हैं। MYFM टीम का मानना है कि ये शो एक सोच, एक एहसास और एक नई दिशा है – जो रेडियो की पारंपरिक दुनिया में एक नायाब ताजगी लेकर आया है।



Source link