Last Updated:
Jabalpur Gold News: खुदाई शुरू करने की कवायद कर रहे हैं दूसरी तरफ आधिकारिक पुष्टि करने से भी बच रहे हैं. लेकिन टीम ने शुरूआती रुझान में सोने होने की पुष्टि कर दी है. इसको लेकर जबलपुर शहर के नागरिकों का क्या कहन…और पढ़ें
इतना ही नहीं, जिन स्थानों से सैंपल इकट्ठा किए गए, वहां बाकायदा पिट लगाकर संबंधित जानकारी को भी दर्ज किया गया है. शुरुआती सर्वे में सिहोरा की जमीन में सोने सहित कई मिनरल्स होने का दावा किया गया है. हालांकि अधिकारी एक तरफ सर्वे कर खुदाई शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं, दूसरी तरफ आधिकारिक पुष्टि करने से भी बच रहे हैं. लेकिन टीम ने शुरुआती रुझान में सोने की पुष्टि कर दी है. इसको लेकर जबलपुर शहर के नागरिकों का क्या कहना है, देखिए यह रिपोर्ट….
जबलपुर शहर की प्रीति ने लोकल 18 से बताया कि सिहोरा में सोने की खदान मिलने की संभावनाएं बताई गई हैं. सुनकर काफी अच्छा लग रहा है. यदि ऐसा होगा तो स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और मध्य प्रदेश का संस्कारधानी जबलपुर तेजी से विकसित होगा. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि भारत फिलहाल दूसरे देशों से सोना इंपोर्ट करता है, यदि खदान मिलेगी तो जबलपुर का सोना एक्सपोर्ट किया जा सकेगा. इसके अलावा हम जैसी बहनों को लोकल सोना पहनने का भी मौका मिलेगा. यह क्षण सभी शहरवासियों के लिए गर्व का होगा.
शहर की यह खबर ने ट्रंप के टैरिफ को दे दिया मात
महेश विश्वकर्मा का कहना है कि जिस तरीके से देशभर में जबलपुर शहर की चर्चा हो रही है, इससे यही पता चल रहा है कि जबलपुर में सोने की खदान मिलने की यह खबर ट्रंप के टैरिफ के आगे खुश करने वाली है. उन्होंने बताया कि सर्वे की प्रक्रिया जारी है, भविष्य में जबलपुर शहर तेजी से विकास करेगा और मध्य प्रदेश के विकास में भी पंख लग जाएंगे. गुरमीत सिंह ने बताया कि इस खबर से जबलपुर या मध्य प्रदेश ही नहीं, पूरा हिंदुस्तान आगे बढ़ेगा.
उन्होंने बताया कि सोने की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. जिस देश के पास भी सोना होता है, उसकी आर्थिक तरक्की तेजी से होती है. सोने की खदान की खबर मिलना अपने आप में बड़ी बात है. भूवैज्ञानिक लगातार प्रयास कर रहे हैं, सफलता मिलने के बाद भारतीय इकोनॉमी तेजी से बढ़ेगी क्योंकि सोने का भंडार होना हर देश के लिए जरूरी होता है. फिलहाल यह खबर जबलपुर ही नहीं, बल्कि देशभर के लोगों के लिए अच्छे संकेत हैं.
पन्ना का ‘हीरा’ और जबलपुर का सोना!
निम्नेश प्रताप सिंह बताते हैं कि विकास के लिए आर्थिक स्थिति मजबूत होना सबसे महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में सोने की खदान मिलने की खबर मतलब आर्थिक स्थिति को मजबूत करने जैसी खबर है. अभी तक मध्य प्रदेश में पन्ना जिला ऐसा था, जहां हीरा मिला करता था. लेकिन अब जबलपुर शहर का नाम सोने से जुड़ रहा है. यह पल शहरवासियों के लिए गर्व से भरा हुआ है. हालांकि अभी इसमें काफी समय लगेगा क्योंकि सोने को निकालने की प्रक्रिया काफी कठिन होती है.