आत्महत्या करने नर्मदा पुल से कूदा युवक, SDERF ने बचाया: उड़ीसा में काम करता था, तीन महीने पहले नर्मदापुरम आया; पुलिस कर रही पूछताछ – narmadapuram (hoshangabad) News

आत्महत्या करने नर्मदा पुल से कूदा युवक, SDERF ने बचाया:  उड़ीसा में काम करता था, तीन महीने पहले नर्मदापुरम आया; पुलिस कर रही पूछताछ – narmadapuram (hoshangabad) News


नर्मदा पुल से कूदने के बाद युवक इस तरह पिल्लर के पास बैठे रहा।

नर्मदापुरम में खर्राघाट स्थित नर्मदा नदी के पुल से एक 28 वर्षीय युवक ने शनिवार सुबह 8:30 बजे कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। नदी में पर्याप्त पानी होने के कारण युवक को गंभीर चोटें नहीं आईं, लेकिन तेज बहाव के कारण वह पुल के पिल्लर के पास फंस गया।

.

राहगीरों की सूचना पर पहुंची SDERF टीम ने नाव के सहारे युवक का सफल रेस्क्यू किया। प्लाटून कमांडर शिवराज चौधरी के नेतृत्व में अभिषेक, अभिजीत, प्रदीप, सुनील, कैलाश और पंकज ने बचाव अभियान में भाग लिया।

उड़ीसा में काम करता था

डायल 100 की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर शुभम शर्मा के अनुसार युवक ने सीने और पीठ में दर्द की शिकायत की है। युवक ने बताया वह उड़ीसा में काम करता था और तीन महीने पहले नर्मदापुरम आया है।

उसने बताया कि उसे दिन में नींद आती है और कभी-कभी नशा भी करता है। परिवार द्वारा घर से निकाल दिए जाने का भी उल्लेख किया। हालांकि, आत्महत्या के प्रयास का वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link