इकाना में 17 को आ रहीं दिशा पाटनी, सुनिधि चौहान: यूपी T-20 की ओपनिंग सेरेमनी, सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले लीग के चेयरमैन – Lucknow News

इकाना में 17 को आ रहीं दिशा पाटनी, सुनिधि चौहान:  यूपी T-20 की ओपनिंग सेरेमनी, सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले लीग के चेयरमैन – Lucknow News


उत्तर प्रदेश टी-20 लीग के चेयरमैन और यूपीसीए के निदेशक डॉक्टर डीएस चौहान ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने यूपी टी-20 लीग की उपलब्धियों और तीसरे सीजन की योजनाओं को साझा किया। उन्होंने बताया कि यूपी टी- 20 लीग

.

17 अगस्त से शुरू हो रहा सीजन 6 सितंबर तक चलेगा। ओपनिंग सेरेमनी में फिल्म अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और दिशा पाटनी बॉलीवुड हॉलीवुड गानों पर प्रस्तुति देंगी। इस दौरान सुनिधि चौहान भी ओपनिंग सेरेमनी के मंच पर दिखेंगी।

सीएम आदित्यनाथ ने दीं शुभकामनाएं

लीग ने ग्रामीण स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने और खेल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह उत्तर प्रदेश को भारत का खेल केंद्र बनाने के मुख्यमंत्री के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी टी- 20 लीग की सराहना करते हुए कहा कि यह लीग राज्य में खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं के लिए अवसर सृजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने तीसरे सीजन की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री से मिलते UP T- 20 चेयरमैन डीएस चौहान।

उद्घाटन में मौजूद रहेंगी तमन्ना भाटिया और दिशा पाटनी

तीसरे सीजन के आगाज के मौके पर 17 अगस्त को शाम 5 बजे इकाना स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर फिल्म अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और दिशा पाटनी बॉलीवुड हॉलीवुड गानों पर प्रस्तुति देते हुए नजर आएंगी। इसके साथ ही सिंगर सुनिधि चौहान भी कार्यक्रम में शामिल होंगी। यूपीसीए पदाधिकारी का कहना है कि इसके लिए जरूरी औपचारिकता पूरी की जा रही है। बुक माई शो ऐप पर लोग टिकट खरीद सकेंगे।

17 अगस्त से टूर्नामेंट 6 सितंबर को फाइनल ​

—————-

ये भी पढ़िए…

लखनऊ में खेली जाएगी यूपी-टी 20 लीग:17 अगस्त से टूर्नामेंट शुरू होगा, 6 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यूपी टी-20 लीग के मैच खेले जाएंगे। लीग का आगाज 17 अगस्त और समापन 6 सितंबर को होगा। पहले आयोजकों की तरफ से लीग को कानपुर और लखनऊ में खेला जाना था, लेकिन अब सभी मुकाबले लखनऊ में होंगे। (पूरी खबर पढ़िए)



Source link