जेल में 700 कैदियों से मिलने पहुंचीं बहनें: दिन भर में परिवार के 2 हजार लोग जेल आए; परिवार के लोग एक-दूसरे को देख रोए – Mandsaur News

जेल में 700 कैदियों से मिलने पहुंचीं बहनें:  दिन भर में परिवार के 2 हजार लोग जेल आए; परिवार के लोग एक-दूसरे को देख रोए – Mandsaur News


मंदसौर जिला जेल में शुभ मुहूर्त के साथ रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सैकड़ों महिलाएं अपने कैदी भाइयों को राखी बांधने जेल पहुंचीं। जेल में बंद 700 पुरुष कैदियों की कलाई पर बहनों ने रक्षा सूत्र बांधे।

.

बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उन्हें अच्छे रास्ते पर चलने और अपराध न करने का वचन लिया। साथ ही जेल में बंद लगभग 20 महिला कैदियों के भाई भी राखी बंधवाने जेल पहुंचे। इस मिलन के दौरान खुशी के साथ-साथ भावुक दृश्य भी देखने को मिले। दूर-दराज से आई बहनों के साथ परिजन भी आए थे।

जेल में भाइयों से मिलने पहुंचीं बहनें।

जेल में बंद भाइयों को देख लोग भावुक हो गए।

जेल में बंद भाइयों को देख लोग भावुक हो गए।

जेल प्रशासन ने निश्चित स्थान पर सलाखों के पीछे कैद कैदियों से सभी की मुलाकात करवाई। जेल अधीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए जेल प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं। इस अवसर पर बहनों की भाइयों से प्रत्यक्ष मुलाकात करवाकर रक्षाबंधन मनाने की अनुमति दी गई है।

सुबह से ही बहनों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। जेल प्रशासन को रात तलक लगभग दो हजार महिलाओं के आने की उम्मीद है। भीड़ अधिक होने के कारण पुलिस और ट्रैफिक पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है।

कैदियों से मिलने परिवार के लोगों को भीड़ लगी।

कैदियों से मिलने परिवार के लोगों को भीड़ लगी।



Source link