रक्षाबंधन पर पुलिस ने दिया रक्षा कवच: बाइक चालकों को दिए फ्री हेलमेट, नशा न करने और ट्रैफिक नियमों के पालन का सिखाया पाठ – Burhanpur (MP) News

रक्षाबंधन पर पुलिस ने दिया रक्षा कवच:  बाइक चालकों को दिए फ्री हेलमेट, नशा न करने और ट्रैफिक नियमों के पालन का सिखाया पाठ – Burhanpur (MP) News


बुरहानपुर में खकनार थाना पुलिस ने रक्षाबंधन के मौके पर एक अनोखी पहल की। पुलिस ने बाइक चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए मुफ्त हेलमेट बांटे किए। साथ ही लोगों से हमेशा हेलमेट पहनने की अपील की।

.

बाइक चालकों को राखी भी बांधी थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक जाधव ने इस अवसर पर बाइक चालकों को राखी बांधी और उन्हें हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में कृष्णा साई होंडा न्यू मोटर्स के सहयोग से चालकों को मुफ्त हेलमेट वितरित किए गए।

नशे से दूर रहने और हेलमेट पहनने की अपील की थाना प्रभारी ने अपील की कि इस रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाइयों को एक हेलमेट उपहार में दें और उनसे हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चलाने का वचन लें। साथ ही, पुलिस ने नशीले पदार्थों के सेवन और अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का संकल्प लेने का आह्वान किया। इस पहल का उद्देश्य यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना था।

राखी बांधकर बाइक सवारों को दिया हेलमेट



Source link