शिवपुरी में युवक की मौत: परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया; पुलिस ने एक को हिरासत में लिया – Shivpuri News

शिवपुरी में युवक की मौत:  परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया; पुलिस ने एक को हिरासत में लिया – Shivpuri News



शिवपुरी जिला अस्पताल में शनिवार को अर्जुन कुशवाह (23) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक गणेश कुदोनिया थाना तेंदुआ का निवासी था। मौत की खबर मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और मौके पर मौजूद लोगों पर हत्या का आरोप लगाया।

.

अर्जुन के साथी आकाश ने पुलिस को बताया कि वे दोनों बाइक से मरोरा से गणेश कुदोनिया जा रहे थे। देहात थाना क्षेत्र के पिपरसमा मंडी के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इस हादसे में अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया। आकाश को मामूली चोटें आईं।

आकाश पहले अर्जुन को एक निजी अस्पताल लेकर गया। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर मौजूद परिजनों ने आकाश को पकड़ लिया और उस पर हत्या का आरोप लगाया।सूचना मिलने पर देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने आकाश को हिरासत में लेकर घटनास्थल का मुआयना किया। अब उससे पूछताछ जारी है। अर्जुन के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखा गया है।



Source link