सोमेश्वर धाम में भगवान शिव को राखी अर्पित की: रायसने में कल धूमधाम से निकलेगा काजलियो का जुलूस, लगी नृत्य रहेगा आकर्षण – Raisen News

सोमेश्वर धाम में भगवान शिव को राखी अर्पित की:  रायसने में कल धूमधाम से निकलेगा काजलियो का जुलूस, लगी नृत्य रहेगा आकर्षण – Raisen News


रायसेन में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम और पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। बाजारों में चहल-पहल बनी हुई है और घरों में बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध रही हैं।

.

रक्षाबंधन की शुरुआत में शहर के युवकों ने सोमेश्वर धाम पहुंचे। पहाड़ी पर स्थित मंदिर में भगवान शिव को राखी चढ़ाई और आरती की। मंदिर के तले बंद होने के कारण एक डंडे के सहारे से राखी भगवान शिव को अर्पित की गई। इसके बाद विधि-विधान से भगवान की आरती उतारी गई।

घरों में पूजा-अर्चना के बाद शुभ मुहूर्त में राखी का त्योहार शुरू हुआ। बहनें पूरे उत्साह के साथ अपने भाइयों को राखी बांध रही हैं। यह सिलसिला देर रात तक जारी रहेगा।

रक्षाबंधन के दूसरे दिन रविवार को काजलियो का त्योहार मनाया जाएगा। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से काजलियो का जुलूस निकाला जाएगा। अथांई मोहल्ला, नरापुरा, शिकारीपुरा और पाटनदेव क्षेत्र से गाजे-बाजे के बीच जुलूस निकलेंगे।

लहंगी व राई के बीच सावन गीतों पर युवाओं की टोलियां मंजीरों व ढोलक के साथ सुर-ताल मिलाकर जमकर झूमेंगी। महिलाएं सिर पर भुजरियों की डालियां रखकर इस जुलूस में शामिल होंगी।

इन भुजरियों को श्रद्धापूर्वक प्राचीन मिश्र तालाब, भुजरिया तालाब और कुम्हरिया तालाब में विसर्जित किया जाएगा। वार्ड नंबर 14 पाटन देव हनुमान मंदिर के पास लोग पारंपरिक लेहंगी नृत्य करेंगे। इस दौरान सभी महिलाएं सिर पर काजलिया लेकर एकत्रित होंगी।

जुलूस ढोल-नगाड़ों के साथ आगे बढ़ता हुआ रेशम रोड पहुंचेगा। इसी तरह वार्ड नंबर 1 नरापुरा, वार्ड नंबर 3 और वार्ड नंबर 18 में भी काजलियो का जुलूस निकाला जाएगा। इन सभी स्थानों पर लगी नृत्य आकर्षण का केंद्र रहेगा।

देखिए तस्वीरें…



Source link