24 घंटे में 6 डिग्री गिरा दिन का पारा: सतना में डेढ़ इंच बारिश, मऊ नदी का जलस्तर बढ़ा, अब तक 90 प्रतिशत कोटा पूरा – Satna News

24 घंटे में 6 डिग्री गिरा दिन का पारा:  सतना में डेढ़ इंच बारिश, मऊ नदी का जलस्तर बढ़ा, अब तक 90 प्रतिशत कोटा पूरा – Satna News


सतना में मौसम का मिजाज बदल गया है। 2 दिन से रुक-रुककर बारिश हो रही है। शनिवार को बूंदाबांदी थमी लेकिन बादल छाए हुए हैं। बीते 2 दिनों में जिले भर में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम व तेज बारिश हुई।

.

इस दौरान अधिकतम तापमान 24 घंटे में 6 डिग्री की गिरावट के साथ 27.6 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान में भी 2 डिग्री की गिरावट हुई और पारा 24.6 डिग्री पर पहुंच गया। इससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है।

फिर शुरू हुआ बारिश का दौर हवा में सुबह की नमी 96 प्रतिशत और शाम को 90 प्रतिशत रही। इस दौरान कुल डेढ़ इंच बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय की तराई क्षेत्र में रही मानसून ट्रफ लाइन मैदानी क्षेत्रों की ओर आ रही है। अब यह बंगाल की खाड़ी से निकलकर बिहार, उत्तर प्रदेश होते हुए पंजाब तक जा रही है। इसी कारण सतना समेत रीवा संभाग में बादलों की सरगर्मी बढ़ने से बारिश का दौर फिर से शुरू हुआ है।

मऊ नदी का जलस्तर बढ़ा बिरसिंहपुर क्षेत्र में शुक्रवार को तेज बारिश के कारण मऊ नदी का जलस्तर बढ़ गया। इससे सेमरिया-बिरसिंहपुर मार्ग पर पड़ने वाले मऊ नाले का जलस्तर भी बढ़ गया। पुल के ऊपर से बारिश का पानी बहने लगा जिससे कुछ घंटों के लिए वाहनों के आवागमन पर पुलिस और राजस्व अमले ने रोक लगा दी थी। जलस्तर घटने के बाद मार्ग को फिर से बहाल कर दिया गया।



Source link