दतिया की जिला जेल में रक्षाबंधन पर 600 बहनें अपने बंदी भाइयों को राखी बांधने पहुंचीं। जेल के बाहर सुबह से ही बहनों की लंबी कतारें लगी। इनमें हिंदू और मुस्लिम समुदाय की महिलाएं शामिल थीं। रक्षाबंधन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कई शिफ्टों में व
.
जेल के प्रवेश द्वार पर बहनों की गहन चेकिंग की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद ही उन्हें जेल के अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई। जेल प्रशासन ने इस बार मिठाई की अनुमति भी जेल के अंदर ले जाने की दी थी। मिठाई में केवल दो पिस ही बहनें अंदर लेजा सकती थीं। खास बात यह रही कि आखिरी शिफ्ट में जेल में बंद बहनों को भी अपने भाइयों से राखी बंधवाने का मौका दिया गया।
इस दौरान कई मार्मिक दृश्य देखने को मिले। भाई-बहनों की आंखें खुशी और भावुकता से छलक उठीं। जेल प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि सभी बहनें बिना किसी परेशानी के अपने भाइयों से मिल सकें। जेल के बाहर और अंदर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।