भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर स्थानीय विधायक ने एक दिन पहले मौके का जायजा लिया।
रायसेन जिले के उमरिया में बनने वाली बीईएमएल रेल हब फॉर मैन्युफैक्चरिंग इकाई का भूमिपूजन केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज, सुबह 11:30 बजे औबेदुल्लागंज के दशहरा मैदान में करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवरा
.
60 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर बनने वाली इस फैक्ट्री में मेट्रो और वंदे भारत ट्रेनों के कोच तैयार होंगे। 1800 करोड़ रुपए की लागत से बन रही इस परियोजना का पहला चरण 2026 के मध्य तक पूरा होने के बाद उत्पादन शुरू होगा।
5 हजार से अधिक रोजगार के अवसर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि इस परियोजना से भोपाल, रायसेन, सीहोर और विदिशा जिलों को सीधा लाभ मिलेगा। तकनीकी संस्थानों के विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से 5,000 से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।
कोच उत्पादन क्षमता में बड़ी वृद्धि प्रारंभिक उत्पादन क्षमता 125-200 कोच प्रतिवर्ष होगी, जिसे 5 वर्षों में बढ़ाकर 1,100 कोच प्रतिवर्ष किया जाएगा। इस इकाई के संचालन से प्रदेश के युवाओं को अपने ही राज्य में उच्चस्तरीय औद्योगिक रोजगार मिलेंगे और हाई-स्पीड रेल व मेट्रो निर्माण में मध्यप्रदेश वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बन सकेगा।


