गाय से टकराकर बस्ती में पलटी कार; VIDEO: बैतूल में नशे में धुत थे कार सवार दोनों युवक – Betul News

गाय से टकराकर बस्ती में पलटी कार; VIDEO:  बैतूल में नशे में धुत थे कार सवार दोनों युवक – Betul News


बैतूल के शाहपुर में शनिवार रात एक तेज रफ्तार कार के पलटने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। राम मंदिर चौक पर हुए इस हादसे का पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया।

.

फुटेज में दिखाई दे रहा है कि रात करीब 8 बजे मोती ढाना नया बस स्टैंड से आ रही कार तेज गति से चौक की ओर बढ़ी। चौक पहुंचते ही कार ने सड़क पर खड़ी एक गाय को जोरदार टक्कर मारी। इसके बावजूद कार की गति कम नहीं हुई और वह बस्ती के बीच वाली सड़क पर घुस गई।

नशे में थे कार सवार फुटेज के अनुसार, सड़क किनारे खड़े लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। कुछ ही सेकेंड में कार असंतुलित होकर बीच सड़क पर पलट गई। हादसे के बाद वहां धूल का गुबार उठा और चारों ओर अफरा-तफरी मच गई।

आसपास मौजूद लोग तुरंत कार के पास पहुंचे और उसमें सवार दोनों व्यक्तियों को बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों नशे में थे। इस हादसे में एक बाइक चालक भी घायल हुआ।

पुलिस ने कार को हटवाया सूचना मिलते ही टीआई मुकेश ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार को हटवाया। पुलिस ने बताया कि कार चालक सागर पिता महेश उपराले बरबटपुर का रहने वाला है। उसके साथ संदीप उघड़े भी कार में था। मामले की जांच जारी है और लापरवाही साबित होने पर कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बस्ती में नशे में तेज रफ्तार से वाहन चलाने की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस का कहना है कि जांच कर रहे हैं। लापरवाही मिलने पर कार्रवाई करेंगे।



Source link